किसान गेहूं बुवाई से पहले DBW 303 गेहूं की किस्म का विवरण, पैदावार, बुवाई कब तक करें, पूरी डिटेल 

गेहूं बुवाई में कुछ समय शेष, जानें DBW 303 गेहूं की किस्म का विवरण की पूरी जानकारी...

देश में रबी का सीजन आरंभ होने वाला है। और गेहूं खेती किसानों के द्वारा सबसे अधिक किया जाता है। आज के बदलते इस जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए किसानों को जलवायु अनुकूल वह कम खर्चे में अधिक मुनाफा देने वाली फसलों का चयन करना जरूरी है जिसके लिए कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा और कृषि विश्वविद्यालय की ओर से गेहूं की नई-नई उन्नत किस्म को लॉन्च किया जा रहा है। ताकि किसानों को खेती में अच्छा उत्पादन प्राप्त हो।

DBW 303 गेहूं की किस्म का विवरण: किसान के लिए भारतीय गेहूं एवं जो अनुसंधान संस्थान की ओर से गेहूं की नई और उन्नत किस्म करण वैष्णवी DBW – 303 को विकसित किया गया है। जिसके चलते इस गेहूं की उन्नत किस्म को लगाकर किसानों को प्रति हेक्टेयर 97.4 क्विंटल तक का रिकॉर्ड पैदावार मिल सकता है।

गेहूं की वैरायटी कारण वैष्णवी (Wheat Variety DBW-303) को मुख्य रूप से उत्तर पश्चिमी छात्र जहां सिंचाई किया जाता है। वहां पर अगेती बुवाई करने में उपयुक्त होगा। इसके अलावा किसानों को इस गेहूं की किस्म की अधिक उत्पादन लेने के लिए अपने खेत को समतल और उपजाऊ के साथ-साथ उपयुक्त नमी होने पर खेत को सही से जुताई कर बुवाई का कार्य पूरा करें।

गेहूं की DBW 303 का बीज की मात्रा कितना रखें

किसानों को बुवाई से पूर्व बीज डालने और बीज उपचार से लेकर गेहूं बुवाई में पंक्तियों को कितना रखना चाहिए। अवश्य जान लेना चाहिए। ताकि किसानों को बंपर उत्पादन प्राप्त करने में आसानी होगी। इसके लिए बता दें कि गेहूं की किस्म डीबीडब्ल्यू 303 का बीज प्रति हेक्टेयर भूमि में 100 किलो ग्राम व बुवाई करते समय पंक्तियों के बीच की दूरी 20 सेमी रखना चाहिए।

किसान इस गेहूं फसल में होने वाले कंडुवा रोग से बचाव में बुवाई से पूर्व बीज को उपचारित करें। इसके लिए वीटावैक्स (थिरम 37.5% ,कार्बोक्सिन 37.5%) को 2 से लेकर 3 किलोग्राम से बीज उपचार करना चाहिए।

गेहूं DBW 303 बुवाई कब करें

किसान इस गेहूं की उन्नत किस्म को 25 अक्टूबर से 05 नवंबर तक बुवाई का कार्य कर सकते हैं। जो की उपयुक्त समय माना गया है।

DBW 303 गेहूं किस्म में सिंचाई करना

किसानों की जानकारी के लिए बता दें कि गेहूं की यह किस्म उन छात्रों के लिए अधिक उत्पादन मिलेगा जहां पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो। ऐसे में किसानों को इस गेहूं की किस्म में सामान्यतः 5 से 6 सिंचाई की जरूरत रहता है। जिसमें किसान पहली सिंचाई बाय करने के 20 से 25 दिन बाद करना चाहिए। इसके बाद होने वाली सिंचाई अपने खेत में नमी को देखकर किसान सिंचाई 25 से 35 देख के अंतराल पर करते रहें।

करण वैष्णवी (DBW-303) कहां कहां पर लगाएं

गेहूं किस्म करण वैष्णवी DBW 303 को भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल द्वारा तैयार किया गया है। जो कि देश के उत्तर पश्चिमी मैदानी क्षेत्रों के उपयुक्त जहां पर सिंचाई के लिए उपयुक्त पानी के साथ अगेती बुवाई के लिए सही माना गया है। गेहूं की यह वैरायटी कहां कहां बुवाई करें नीचे दिया गया है

1. हरियाणा पंजाब राजस्थान व दिल्ली (जिसमें राजस्थान के उदयपुर व कोटा डिवीजन शामिल नहीं है)

2. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के झाँसी डिवीजन के अलावा बुवाई कर सकते हैं।

3. जम्मू कश्मीर के जम्मू और कठुआ जिले के अलावा बुवाई कर सकते हैं।

4. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला और पांवटा घाटी के अलावा बुवाई कर सकते हैं।

5. उत्तराखंड के तराई क्षेत्र के कुछ स्थानों को जोड़ा गया है।

ऊपर दिए गए हिस्सों में गेहूं डीबीडब्ल्यू 303 की बुवाई कर सकते हैं।

किस्म करण वैष्णवी किस्म में अन्य सभी विशेषताएं

किसी भी किस्म में उसके उत्पादन से पता चलता है कि की किस्म कितनी खास होने वाली है बता दें कि इस गेहूं किस्म में उत्पादन को लेकर परीक्षण किया गया जो कि

अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के बाद औसत पैदावार प्रति हेक्टेयर 81.2 क्विंटल प्राप्त हुआ। जो कि गेहूं की किस्म HD-3086 से 11.7% और HD-2967 से अधिक 30.3% पाया गया।

इस किस्म डीबीडब्ल्यू 303 का उत्पादन परीक्षणों के के अनुसार प्रति हेक्टेयर में उत्पादन 97.4 क्विंटल दर्ज किया गया है।

गेहूं किस्म डीबीडब्ल्यू 303 रोग प्रतिरोधक कितना

यह गेहूं वेराइटी में काला, पीला और भूरा रतुवा जैसे सभी रोगजनक के प्रति प्रतिरोधी मानी गई है और इसमें गेहूं ब्लास्ट रोग के अलावा करनाल बंट के प्रति अत्यधिक रोगरोधिता भी माना गया है।

पकने अवधि और दानों का वजन

DBW 303 गेहूं की किस्म बालियाँ निकलना औसतन 101 दिन में आरंभ हो जाता है। और यह किस्म करीब 156 दिन में पककर कटाई के लिए तैयार हो जाएगा। इस किस्म के पौधे की ऊंचाई औसतन 101 सेमी तक रहता है। वही 1 हजार दानों के वजन तकरीबन 42 ग्राम का होता है।

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं की नई किस्म HD 3386 कृषि वैज्ञानिकों ने किया तैयार, कई रोगों से छुटकारा, बंपर उत्पादन

इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं की DBW 316 गेहूं की पैदावार कितनी है, जाने इस किस्म की मुख्य विशेषताएं

Conclusion:- आज आपने सुपर खेती (www.superkheti.com) पर जाना गेहूं बुवाई करने से पहले किसान को कितना मिलेगा पैदावार, बुवाई कब तक करें, DBW 303 गेहूं की किस्म का विवरण, वहीं अधिक जानकारी हेतु कृषि विभाग या अनुसंधान संस्थान करनाल में संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!