Gehu Teji Mandi Report: गेहूं की कीमत में मिलजुला असर, अप्रैल महीने में गेहूं का भाव बढ़ेगा या घटेगा, जानें गेहूं की ताजा अपडेट

Wheat Price: पिछले हफ्ते आरंभ में सोमवार के दिन दिल्ली गेहूँ नया कीमत 2625 से 2630 रुपये पर खुला था। जो कि शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ भाव 2625 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग न रहने से -5 रूपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ, इस सप्ताह भी बाजार की आवक एवं व्यपार में बहुत जोर नहीं दिखा। सोमवार ईद, मंगलवार फाइनेंसियल ईयर ओपनिंग और कल अष्टमी के कारण अधिकांश बाजार में बंद जैसा ही माहौल रहा।

Gehu Teji Mandi Report April 2025

हमने जैसा बताया था की 2 तारीख से बड़ी कम्पनिया की खरीद शुरू हो जाएगी। ठीक ऐसा ही हुआ, लगभग सभी बड़ी कम्पनिया अच्छी डिमांड में है और अच्छी मात्रा में गेहूं की खरीद कर रही है।

महत्वपूर्ण (IMPORTANAT)

अभी तक अप्रैल महीने का ओपनिंग स्टॉक आया नहीं है, यदि सरकार के पास 110 लाख टन या इससे ज्यादा गेहूं बचता है तो यह साल स्टॉकिस्टों के लिए बेहतर नहीं होगा।

सरकारी खरीद आकड़ा पिछले वर्ष से बेहतर है।

पिछले साल गुजरात से सरकार को 1 बोरी भी गेह नहीं मिली थी। इस बार अब तक 861 टन गेहूं सरकार को प्राप्त हुआ। मध्यप्रदेश और राजस्थान के किसानो ने सरकार का 2600 पर गेहूं खरीद के निर्णय का बहुत ही अच्छे तरीके से स्वागत किया।

अब तक का रुझान देख कर यह लगता है की सरकार को पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 20 से अधिकतम 30 लाख टन गेहूं अधिक मिल सकता है।

सरकार का खरीद लक्ष्य 310 लाख टन है

  • रेक पॉइंट के भाव इस सप्ताह पड़े बाजार रहे।
  • फ्लौर मिलो में गेहूं के भाव तो 50 रूपए तक मजबूत देखे गए, लेकिन आटा, मैदा एवं सूजी के भाव गिरावट का लय बरक़रार।
  • राजस्थान के लाइन में भी कोई विशेष चाल नहीं रही।
  • बारां मंडी में आवक बम्पर रही।
  • मध्यप्रदेश और गुजरात में बाजार सप्ताह के आखिरी तक 25 से 50 रपय तक मजबूत ही रहे।
  • कोलकाता लाइन में पीक अर्रिवाल के समय में भी अब गेहूं के भाव में विशेष गिरावट नजर नहीं आती।
  • कोलकाता लाइन में 2700 रूपए या 2650 यह न्यूनतम भाव होने चाहिए।
  • अच्छी डिमांड और सूखे माल के आवक की वजह से भाव मजबूत ही बने रहने की सम्भवना है। व्यापार अपने विवेक से करें।

 

नोट: आज आपने जाना www.superkheti.com पर Gehu Teji Mandi Report: गेहूं की कीमत में मिलजुला असर, अप्रैल महीने में गेहूं का भाव बढ़ेगा या घटेगा, जानें गेहूं की ताजा अपडेट । किसी भी फसल में आने वाले समय में तेजी या फिर गिरावट फसल की आवक, मौसम, और सरकार के रुख पर निर्भर करती है। ऐसे में किसानों व व्यापारियों को अपना व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!