Chana Teji Mandi Report: चना रेट में बीते 3 सप्ताह से मजबूती, अप्रैल महीने में चना का बढ़ेगा या घटेगा, जानें चना भविष्य अपडेट

चना की कीमत कमजोर आवक व बेहतर मांग के चलते तीसरे सप्ताह भी चना के भाव में मजबूती का रुख देखा गया। वहीं चना में स्टॉकिस्टों को अच्छी खरीद के चलते चना बाजार मजबूती के राह पर है। चना के भाव 15 दिन के अंदर 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुका है।

क्यों हुआ चना रेट तेज (Chana Teji Mandi Report)

बता दें कि चना के अंदर स्टॉकिस्ट की मांग बहुत मजबूत बनी हुई है। जिसके चलते किसानों के द्वारा चना कम कीमत में बेच नहीं रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया में चना स्टॉक का अनुमान

वहीं ऑस्ट्रेलिया में चना स्टॉक की बात करें तो चालू मा्केटिंग वर्ष के दौरान 20.67 लाख टन चना निर्यात किया। जिसमें से भारत को 73.78% यानी कि 15.25 लाख हुआ है। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया में चना स्टॉक 3.6 लाख टन शेष रहने का अनुमान है। और यह बेचने को लेकर जल्दबाजी में नहीं हैं। क्योंकि नई फसल आने में अभी भी काफी समय शेष है।

चना की सरकारी खरीदी

चना की सरकारी खरीद को लेकर ताजा आंकड़े उपलब्ध नहीं हो सका है लेकिन अनुमान के अनुसार अभी तक 25 हजार से 50 हजार टन से भी ज्यादा खरीद नहीं होगा जो की उम्मीद से काफी कम है।

चना का भविष्य अप्रैल चना आवक पर निर्भर?

देश में कर्नाटक और महाराष्ट्र में चना का बड़ा हिस्सा आवक निकल निकल गया है। वहीं बाजार की दिशा अब अप्रैल महीने में एमपी, गुजरात व राजस्थान में चना की आवक के साथ स्टॉकिस्ट इन खरीदी तय करेगा।

किस स्तर पर ध्यान दिया जाना चाहिए

1). दिल्ली में चना भाव 5700 रुपए के नीचे होने पर कमजोर।

2). इसके अलावा कीमत 5950 रुपए से अधिक बंद होने पर रेट ऊपर में 6500 रुपए का रेजिस्टेंस छू सकता है।

3. दिल्ली चना अभी इस सीजन में 5950 रुपए के ऊपर नहीं जा सका है।

4. शार्ट टर्म में दिल्ली चना 5700-5950 की रैंज में रहने की संभावना अधिक है।

नोट: आज आपने जाना www.superkheti.com पर चना रेट में बीते 3 सप्ताह से मजबूती, अप्रैल महीने में चना का बढ़ेगा या घटेगा, जानें चना भविष्य अपडेट। किसी भी फसल में आने वाले समय में तेजी या फिर गिरावट फसल की आवक, मौसम, और सरकार के रुख पर निर्भर करती है। ऐसे में किसानों व व्यापारियों को अपना व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!