राजस्थान व मध्य प्रदेश राज्य अबकी बार गेहूं पर बोनस, गेहूं की कीमत होगा तेज, जानें पूरी डिटेल

बीते दिनों से लगातार गेहूं की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है और अपने उच्चतम स्तर की तरफ जा रहा है। Wheat Price Rajasthan MP इस बार राजस्थान प्रदेश में सरकार की ओर से 125 रुपए बोनस देने का घोषणा अतिरिक्त देने के साथ ही गेहूं महंगा रहने वाला है। अन्य तरह के बाकी खर्चों को मिलाकर अबकी बार दिल्ली में राजस्थान गेहूं पहुंच उत्तर प्रदेश के मुकाबले में 215 रुपए की करीब अधिक महंगा रहने वाला होगा

राज्य सरकार से Wheat Price Rajasthan MP मिलेगा बोनस

Wheat Price Rajasthan MP: राजस्थान प्रदेश का बात किया जाए तो यहां पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए उसमें 125 रुपए बोनस देने से गेहूं का कीमत 2550 प्रति क्विंटल हो जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं भाव में कहां कहां पर आई 50 से 100 रुपए की तेजी, जानें आज का गेहूं का भाव 

इसके बाद मंडी टैक्स 2.10%, आढ़त 2.25%, पैकिंग 1.75, अन्य टैक्स 0.7 सभी को जोड़कर 6.8% यानी 175 रुपए कर लगेगा। 40 रुपए वेयर हाउस (मंडी से गोदामों) खर्च हो जाएगा।

इसी प्रकार से गेहूं गोदाम में इसको पहुंचने का खर्च बढ़कर 2765 रुपए प्रति क्विंटल होगा। इसी तरह वेयरहाउस खर्च 7 प्रति कुंतल हर महीने का होगा।

हर महीने बैंक ब्याज 23 रुपए प्रति कुंतल और 3 महीने तक इसको 90 प्रति कुंतल खर्च होगा जो कि गेहूं का खर्च बढ़कर 2855 रुपए प्रति कुंतल हो जाता है।

वही मिल्स तक पहुंचने समय स्टॉकिस्ट का मार्जिन 2% यानी 57 रुपए प्रति कुंतल खर्च होगा और दिल्ली तक परिवहन का खर्च 5% यानी 143 रुपए और शामिल किया जाए तो यह बढ़कर 3055 रुपए प्रति कुंतल हो जाता है।

वहीं इसके मुकाबले में उत्तर प्रदेश की स्थिति को देखा जाए तो यहां पर गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए जिसमें कोई भी बोनस घोषणा नहीं किया गया है।

यूपी में तकरीबन 170 रुपए यानी 7% मंडी टैक्स (आढ़त-पैकिंग सहित) प्रति कुंतल खर्च होगा। बैंक ऋण ब्याज व गोदाम का भाड़ा को जोड़कर 3 महीना का खर्च 90 रुपए (राजस्थान के बराबर) होगा।

 

इसे भी पढ़ें 👉 ग्वार की कीमत में नए वायरस क्या होगा असर, 2025 में ग्वार का भाव क्या रहेगा,  क्या ग्वार के भाव बढ़ेंगे

बता दें की मंडी शुल्क गेहूं की कीमत 2595 रुपए व ब्याज, गोदाम भाड़ा को शामिल करने पर यह 2685 रुपए प्रति क्विंटल हो जाता है। गेहूं मिलो तक पहुंचाने का औसत स्टॉकिस्ट मार्जिन 75 और दिल्ली पहुंच भाड़ा 80 रुपए प्रति कुंतल यानी जो की 200 किलोमीटर तक जोड़ने के बाद से यह 2840 रुपए प्रति कुंतल तक होता है।

उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश में यही स्थिति रहने वाली है। जिसके चलते अबकी बार बिहार व उत्तर प्रदेश राज्य में गेहूं का व्यापारिक मांग अधिक मजबूत रहने की संभावना है। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।

 

WhatsApp पर जुड़े 👉 यहां पर दबाएं 

इसे भी पढ़ें 👉 इस सप्ताह सरसों भाव में कितनी हलचल, जानें सरसों का भाव कब बढ़ेगा 2025?, जानें तेजी मंदी रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं का भाव 200 रुपए अधिक हुआ तेज, 2025 क्या गेहूं में तेजी आ सकती है?, जानें तेजी मंदी रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें 👉मूंग भाव में तेजी का माहौल, मूंग भाव 2025 में आगे कितनी तेजी आ सकती है, जानें तेजी मंदी रिपोर्ट 

 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!