गेहूं के रेट में लगातार तेजी के रुख जारी है ऐसे में अब गेहूं का फंडामेंटल के अनुसार, 2025 क्या गेहूं में तेजी आ सकती है?, जानें Gehu Teji Mandi Report …
गेहूँ सप्ताहिक रिपोर्ट | Gehu Teji Mandi Report
WhatsApp पर जुड़े 👉 यहां पर दबाएं
Gehu Teji Mandi Report | बीते हफ्ते के आरंभ में सोमवार को दिल्ली गेहूँ का न्यूनतम भाव 3115 रुपए से अधिकतम रेट 3120 रुपये पर खुला था। जो कि शनिवार के शाम दिल्ली गेहूँ का न्यूनतम रेट 3325 रुपए से अधिकतम रेट 3330 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग बनी रहने से +210 रूपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ, बाजार का फंडामेंटल मजबूत।
राज्य के मुताबिक मार्केट ट्रेंड रिपोर्ट
उत्तरप्रदेश राज्य:
उत्तरप्रदेश के लखनऊ में बाजार के भाव इस सप्ताह 75 रूपए तक तेज हुए है। उत्तरप्रदेश के अन्य बाजार में भी गेहूं के भाव तेज ही रहे। कई मिल वाले मैदे की बिक्री एवं डिमांड पिछले साल की तुलना में कम बता रहे है।
पश्चिम बंगाल (WEST BENGAL):
कोलकाता में बाजार के भाव 30 रूपए से मजबूत रहे। आटा और मैदा के भाव में कोई खास चाल नहीं। कोलकाता लाइन के व्यापारी मार्केट रेट से कुछ उचे भाव पर लेवाल बने हुए है।
फ्लौर मिल (FLOUR MILL):
साउथ लाइन के मिलो में भाव 50 रूपए तक मजबूत रहे।
बिहार (BIHAR):
बिहार के पटना में बाजार के भाव 30 रूपए से मजबूत रहे।गेहूं निर्यात वाली खबर को लेकर बिहार में भावो को और जोर मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें 👉 इस सप्ताह सरसों भाव में कितनी हलचल, जानें सरसों का भाव कब बढ़ेगा 2025?, जानें तेजी मंदी रिपोर्ट
दिल्ली लाइन (DELHI LINE)
1). दिल्ली लाइन में आज एक ही दिन में 110 रूपए की चाल दर्ज की गई।
2). दिल्ली लाइन में अब 10 से 20 वाली चाल खत्म , बाजार अब 50 रूपए की घट बढ़ दिखाएगा।
3). एक सप्ताह में दिल्ली लाइन में कुल 220 रूपए की चाल बनी।
गेहूं भाव आगे कैसा रहेगा
1). सरकार अगर तेजी को देखते हुए सोमवार तक बाजार में हस्तक्षेप करे, तब तो बाजार रुकेंगे, नहीं तो शुक्रवार तक दिल्ली लाइन 3500 के करीब भी ट्रेड कर जाएगा।
2). यहाँ से हर बढ़त पर मुनाफावसूली करना जरुरी।
3). नेपाल को गेहूं निर्यात के फैसले से बिहार और उत्तरप्रदेश में बाजार 100 से 150 रूपए तक तेज हो सकते है।
जानें OMSS REPORT अपडेट
1). 1 दिनांक को जो पांचवा टेंडर हुआ है उसमे गेहूं की पेशकश 100000 टन की गई थी, जिसमे से 96825 की बिक्री हुई।
2). अगला टेंडर 8 जनवरी को होना है और उसमे भी 100000 लाख टन गेहूं की पेशकश की जाएगी।
3). पिछले साल जनवरी के पहले हफ्ते में 3.60 लाख टन गेहूं बेचा गया था, उसकी तुलना में यह साल उसका आधा भी नहीं है।
इसे भी पढ़ें 👉 खेतों में चलेगा मलाईदार, 48 एचपी ट्रैक्टर पर 5 साल की वारंटी, मजबूत इंजन, जानें फीचर्स और कीमत
NOTE
हमारा द्वारा OMSS पर नजरिया एक दम सही और सटीक रहा। सरकार के पास पिछले साल की तुलना में अधिक माल।
गेहूं एक्सपोर्ट (WHEAT EXPORT)
1). सरकार ने राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड के जरिए नेपाल को 2 लाख टन गेहूं देने का निर्णय लिया है।
2). अभी यह निर्यात G2G होगा इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।
देश भर की अन्य सभी मंडी सोयाबीन का भाव यहां पर देखें 👉 यहां पर दबाएं
WhatsApp पर जुड़े 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 2025 में सोयाबीन का भविष्य क्या रहेगा?, क्या कीमत होगा 6000 रुपए प्रति क्विंटल, जानें पूरी डिटेल
इसे भी पढ़ें 👉 हरियाणा, राजस्थान के कई हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग का ताजा अपडेट, जानें एक सप्ताह तक मौसम कैसा रहेगा
Conclusion :- आज आपने सुपर खेती वेबसाइट पर जाना (Gehu Teji Mandi Report) गेहूं का भाव 200 रुपए अधिक हुआ तेज, 2025 क्या गेहूं में तेजी आ सकती है?, जानें तेजी मंदी रिपोर्ट। किसी भी फसल में तेजी या फिर मंदी आगामी दिनों में होने वाले मौसम के साथ-साथ डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें और किसी भी व्यापार में नुकसान होने पर हम जिम्मेवार नहीं होंगे। क्योंकि हमारा काम है जानकारी देना। हर रोज सभी मंडी भाव, मौसम की जानकारी, सरकारी योजना, खेती की जानकारी प्राप्त करें। आप हमारे साथ WhatsApp या Teligram पर भी जुड़े।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है। मैं सुपर खेती (Super Kheti) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों अपनी कृषि से जुड़ी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मैं किसानों के लिए ताजा न्यूज और योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं लगातार 3 साल से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं।