Realme GT 7 Launch: रियलमी जीटी 7 स्मार्टफोन में 7200 mAH बैटरी के हुआ लॉन्च, जानें इसका कीमत व खासियत

प्रत्येक दिन नया स्मार्टफोन को कंपनियों के द्वारा लॉन्च किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार चीन के द्वारा Realme GT 7 स्मार्टफोन को बुधवार के दिन किया गया। जिसमें बैटरी 7200 mAh का उपयोग किया गया है। वही इसके अलावा इसमें MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट व फास्ट चार्जिंग 100W वायर्ड का दिया गया है। ऐसे में आप जान पाएंगे रियलम (Realme) GT 7 स्मार्टफोन को खरीदने से पहले इसकी मुख्य खासियत, कीमत व किन किन विशेषताएं के साथ आया है…

Realme GT 7 Launch स्मार्टफोन का Price

बता दें कि मिडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन के अंदर यह स्मार्टफोन का कीमत अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से रहा है। जिसके बारे में बात करें तो चीन में इसका 12 जीबी+256 जीबी के विकल्प को लेकर युआन 2599 (तकरीबन 30 हजार 400 रुपए) से आरंभ, वहीं इसके अलावा 16 जीबी+256 जीबी वाले स्मार्टफोन का प्राइस (Price) युआन में 2899 यानी 34 हजार रुपए हैं।

इसी प्रकार 12 जीबी (GB) + 512 जीबी का रेट युआन 2999 जो कि करीब 35 हजार 100 रुपए, 16 जीबी+512 जीबी का स्मार्टफोन 3299 युआन (करीब 38 हजार 700 रुपए, 16 जीबी+ 1TB युआन 3799 यानी करीब 44 हजार 500 रुपए है।

इस स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक लोगों को व्हाइट, ब्लैक व ब्लू में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को ग्राहक Realme चाइना वेबसाइट या फिर अन्य ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Realme GT 7 Ka Features & Specifications

Realme GT 7 स्मार्टफोन का OLED Display फुल HD 6.79 इंच में है। जिसमें 6500 निट्स
तक पीक ब्राइटनेस, 144Hz रिफ्रेश रेट, इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट 2,600Hz, DCI-P3 कलर गैमट 100% व 4,608Hz PWM डिमिंग रेट ऑफर पेश करता है। यह Android 15 बेस्ड Realme UI 6.0 पर कार्य करने वाला है। इसी तरह से कंपनी के द्वारा इसमें हैंडसेट 3nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर, जिसको 16 जीबी के लिए LPDDR5X रैम व 1TB के साथ UFS 4.0 ऑनबोर्ड Storege के दिया गया है।

Realme GT 7 Me Camera

Realme GT 7 का डुअल रियर (Dual Rear) कैमरा लगाया गया। जिसमें प्राइमरी, अल्ट्रा-वाइड व वीडियो कॉल करने के लिए कैमरा क्रमशः 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का दिया गया है।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!