Lemon Variety Thar Vaibhav: किसान लगाएं ये नींबू की किस्म, मिलेगा शानदार मुनाफा, जानें पूरी डिटेल

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Join Google News Join Now

 

Nimbu Ki Kheti: हमारे देश में किसानों के द्वारा बागवानी की खेती में नींबू की खेती अच्छी खासी पैमाने पर किसानों के द्वारा किया जाता है जिसके चलते दुनिया में अकेले भारत में करीब 17% नींबू का पैदावार होता है।

नींबू से हम सब्जियों में सलाद के साथ वही नींबू पानी, शिकंजी के साथ आचार आदि में भी किया जाता है। और नींबू की आवश्यकता साल भर बनी रहती है।

Lemon Variety Thar Vaibhav की जानकारी

नींबू की समय के साथ कई बार बहुत ज्यादा डिमांड होने से कीमतें भी ऊंची रहती है जिसके चलते किसान इसकी खेती को अपनाकर अधिक लाभ ले सकते हैं।

नींबू के पौधे लगाने पर कई सालों तक पैदावार देते हैं और उतना देखभाल भी नहीं करना पड़ता। नींबू की बहुत सी ऐसी नई किस्म आ चुकी है। जिससे किसान लगाकर अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें किसानों को साल भर नींबू की फसल मिलेगा और बहुत सी ऐसी किस्म जिसके चलते किसानों को कम समय में भी उत्पादन अच्छा प्राप्त हो सकता है। ऐसे में किसानों को नींबू की किस्म थार वैभव किस्म की पूरी डिटेल के साथ..

नींबू की किस्म थार वैभव की विशेषताएं

 

Lemon Variety Thar Vaibhav Details: यह नींबू का थार वैभव वैरायटी कागजी नींबू लगाने पर नींबू गुच्छे में प्राप्त होते हैं। किसान अगर इसके पौधे लगाएंगे तो 3 वर्ष के बाद फल देने आरंभ हो जाएगा और फलों का आकार गोल, पीला व चिकना रहता है। जिसमें अधिक मात्रा में रस तकरीब 48% मिल जाता है। इसमें बनने वाले फलों में से 5 से 8 बीज मिल सकते हैं। इसकी उपज की बात करें तो औसतन 1 वर्ष में एक पौधे 60 किलोग्राम तक फल मिल जाता है।

इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं की बुवाई का समय बेहद नजदीक, कृषि एक्सपर्ट के अनुसार नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश कितना डालें

1 साल में कितनी बार फल मिलेगा

नींबू की इस किस्म में एक फल बनने पर औसत वजन करीब 42 से 43 ग्राम का होता है। इस कसम से 1 वर्ष में तीन बार फसल मिल जाती है और इसको लगाने पर किसानों को जुलाई से अगस्त, दिसंबर से जनवरी व अप्रैल से में में उत्पादन मिलेगा।

वही नींबू की इस किस्म को अधिकतर हिस्सों में देखा गया कि साल भर भी फसल मिलती रहती है। वही इस किस्म को गर्मियों में फल 125 से 135 दिन में ही तैयार हो जाता है। और बारिश व सर्दी के मौसम में करीब 140 से 155 दिन का समय रहता है।

 

सूखे के प्रति सहनशील

Lemon Variety Thar Vaibhav: नींबू की तर वैभव किम में पौधों फैलाव वाले होते हैं जो की 5 वर्ष में इसका पौधा ऊंचाई में 6 मीटर तक पहुंच जाता है और इसमें टहनियां में कांटे भी काम देखने को मिलते हैं वहीं इसके फसल में सिंचाई की बात करें तो यह वैरायटी काफी हद तक सूखे की प्रति सहनशील मानी जाती है। लेकिन पौधों को एक दो साल बाद आवश्यकता अनुसार पानी आवश्यक होता है। पौधों की बुवाई करते समय व फल लगते समय किसानों को 7 दिन के अंतराल पर सिंचाई करना आवश्यक।

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

Conclusion:- आज आपने सुपर खेती पर जाना Lemon Variety Thar Vaibhav: किसान लगाएं ये नींबू की किस्म, मिलेगा शानदार मुनाफा, जानें पूरी डिटेल। अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु अपने आसपास के नजदीकी कृषि विभाग से संपर्क करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!