ग्वार की नई फसल की आवक देशभर की मंडियों में आने लगी है। जिसके चलते बढ़कर 25000 से 26000 बोरी के करीब होने लगा है। कुल आवक में से करीब नए ग्वार की आवक 19000 से 20000 बोरी। वही पुरानी गवार की आवक पांच से 6000 बोरी का हुआ है।
Gwar Teji Mandi Report 2024
व्यापारियों के माने तो मध्य पूर्व में बढ़ रहे तनाव के चलते क्रूड तेल की आपूर्ति भी प्राप्त होने के दर से कीमत में तेजी देखने को मिला है। वहीं दिसंबर का ब्रेंट क्रुड वायदा 1.55 फीसदी तेज होकर 77.7 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। जिसका असर घरेलू बाजार में ग्वार सीड व ग्वार गम के रेट पर दिख रहा है।
Gwar Teji Mandi Report 2024: इस चालू सीजन में गवार फसल की बुवाई में कमी होने के साथ उत्पादन अनुमान भी कम होने के चलते नई फसल की आवक के समय से ही स्टॉकिस्ट सक्रिय हो गए हैं। जिसके चलते बीते कुछ समय में तेजी आई है।
हरियाणा प्रदेश की सिरसा मंडी में ग्वार का कीमत न्यूनतम 4500 से अधिकतम 5305 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। वहीं एनसीडीएक्स (NCDEX ) में ग्वार सीड का नवंबर वायदा अनुबंध में 106 रूपये तेज होकर 5594 रुपये प्रति क्विंटल हो गया ।
वही इसके अलावा ग्वार गम की कीमत में 293 नवंबर महीने के वायदा अनुबंध में तेज होकर 11411 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।
बता दें कि इस चालू वित्त वर्ष 2024-25 के शुरुआत 5 महीनों में अप्रैल से अगस्त तक देश से ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में 7.18% की बढ़ोतरी हुआ है। ग्वार उत्पादक राज्य की मंडियों में ग्वार की आवक आरंभ हो चुका है। जोकि आने वाले दिनों में ओर बढ़ेगा।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार अप्रैल से अगस्त के दौरान चालू वित्त वर्ष 2024-25 में बीच ग्वार गम उत्पादों का निर्यात बढ़कर 1.94 लाख टन का हुआ। जोकि बीते वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि के दौरान निर्यात केवल 1.81 लाख टन का हुआ था। मूल्य के अनुसार से चालू वित्त वर्ष 2024-25 के शुरुआत 5 महीनों के बीच ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 2,006.65 करोड़ रुपये का हुआ है।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी देखें 👇👇👇
- गेहूं की किस्म एचडी 3406 का उत्पादन, पकने का समय की जानकारी, बीज कहां मिलेगा
- किसान बीज खरीदते समय गेहूं, सरसों, चना व अन्य किस्म बीज की गुणवत्ता की पहचान कैसे करें
Conclusion:- आज आपने सुपर खेती पर जाना Gwar Teji Mandi Report 2024/25:ग्वार की कीमत में सुधार, नई आवक मंडियों में बढ़ी, जानें पूरी डिटेल ।किसी भी फसल में तेजी या फिर मंदी आगामी दिनों में होने वाले मौसम के साथ-साथ डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें और किसी भी व्यापार में नुकसान होने पर हम जिम्मेवार नहीं होंगे। क्योंकि हमारा काम है जानकारी देना। व्यापार अपने विवेक से ही करना चाहिए।