Trai New Rules 2024: दिसंबर महीने की 1 तारीख से नया नियम लागू, मोबाइल यूजर्स को नहीं मिलेगा ओटीपी, Jio, VI Airtel & BSNL

आज के इस बदलते हुए दौर में मोबाइल या फिर स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर व्यक्ति के जीवन में एक अहम कड़ी बन गया है। आज इंटरनेट की दुनिया में हर व्यक्ति से जुड़ा हुआ है और इस इंटरनेट की दुनिया से आज के समय दूर रहना काफी मुश्किल हो गया है।

Trai New Rules 2024 Details

भारतीय मोबाइल यूजर्स के लिए एक आवश्यक खबर है बता दें कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटीज आफ इंडिया की ओर से एक बड़ा कदम उठाते हुए कमर्शियल मैसेज व OTP से जुड़ा ट्रेसेबिलिटी नियम को आरंभ करने का एक दिशा निर्देश देते हुए बड़ा फैसला हुआ है।

Trai New Rules 2024: बता दे की अथॉरिटी की ओर से यह बेहद जरूरी कदम को उठाने का मुख्य उद्देश्य मोबाइल यूजर्स के पास आने वाले बिना जरूरी कमर्शियल मैसेज के अलावा फिशिंग अटैक्स लगातार से बढ़ावा मिल रहा है। जिसको रोकने के लिए यह सबसे जरूरी हो गया है।

 

और इन बिना जरूरी आने वाले मैसेज के चलते मोबाइल यूजर्स तक खुद की जानकारी पहुंचाने के लिए माध्यम बन रहे हैं जिससे अक्सर देखने को मिलता है। कि कई लोगों को भारी नुकसान हो जाता है।

देश भर में लोगों ने अपने को जैसे-जैसे इंटरनेट से जोड़ा जा रहा है। वैसे-वैसे स्मार्टफोन का इस्तेमाल भी बढ़ रहा है। और उन्हें कई तरह की जोखिम भी बढ़ रहे हैं।

आने वाली कई सारी दिक्कत को कम करने के लिए स्मार्टफोन आसान तो किया है। लेकिन स्कैमर्स व साइबर क्रिमिनल के लोगों ने से ठगने का अभी नया तरीका भी बना दिया है। भारत के लोगों को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से बहुत से कम इन होने वाले स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के लिए अभी फैसले लिए गए हैं।

1 दिसंबर से कौन सा नियम होगा लागू

हमारे देश में मुख्य रूप से टेलीकॉम कंपनियों के रूप में काम करने वाली जिओ, वीआई, एयरटेल व बीएसएनल कार्य कर रही है। बता दे की ओटीपी मैसेज की ट्रेसेबिलिटी को आरंभ करने के लिए 31 अक्टूबर तक टेलीकॉम कंपनियों के पास समय था।

लेकिन Jio, VI, Airtel & BSNL के द्वारा मांग किया गया कि इस समय सीमा को 31 नवंबर तक और वृद्धि किया जाए। और अब नवंबर महीने की 31 नवंबर होने में बहुत कम समय रह गया है। ऐसे में इन टेलीकॉम कंपनियों को नवंबर महीने के बाद से कमर्शियल मैसेज वह ओटीपी मैसेज को ट्रैक करने के लिए ट्रेसेबिलिटी नियम लागू करने का शुरुआत करना होगा

 

इसे भी पढ़ें 👉 सोना चांदी के रेट में हल्की बढ़त, जानें आज का रेट

 

traceability rules लागू को लेकर अपडेट

 

बता दीजिए टेलीकॉम कंपनियों को ट्राई की ओर से भक्ति से लागू करने का फैसला दिया गया है। इसके बावजूद के टेलीकॉम कंपनियों की ओर से इस बदलाव को प्रारंभ करने में तैयार नहीं दिखाई दे रही क्योंकि इससे लागू करने के बाद कई तरह की समस्या आ रही है। लेकिन फिर भी ट्राई के द्वारा इस मसले को और गंभीरता से लेते हुए कड़े नियम लागू करने पर ध्यान दिया जा रहा है।

बता दे की 1 दिसंबर से जिओ, वी आई, एयरटेल व बीएसएनएल ट्रेसबिलिटी नियम कला को किया जाता है तो इस मोबाइल यूजर्स को ओटीपी प्राप्त होने में समय लग सकता है।

बता दे कि इन नियम के शुरू होने से आपके ऑनलाइन कम बैंकिंग या आरक्षण बुकिंग में आने वाले ओटीपी के लिए ज्यादा समय का वेट करना पड़ सकता है। वही इस नियम के आरंभ होने के बाद स्कैम लोगों को भारी नुकसान होगा और यूजर्स को अधिक सिक्योरिटी भी प्राप्त हुआ।

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!