Stubble Burning Farmers Update: हरियाणा के इस जिले में प्रशासन उठा रहा पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, जानें पूरी डिटेल

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Join Google News Join Now

 

हरियाणा फतेहाबाद: इन दिनों लगातार वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। जिसको लेकर हरियाणा प्रदेश में प्रशासन के द्वारा सख्ती बढ़ाया जा रहा है। बता देंगे हरियाणा प्रदेश के फतेहाबाद जिले में भी किसानों के द्वारा दान निकालने के बाद बचाने वाली अवशेष यानी पराली जलाने के मामले बढ़ा हैं। Stubble Burning Farmers Update जिसको लेकर किसानों पर कार्रवाई किया जा रहा है।

Stubble Burning Farmers Update

बता दे कि अभी तक जिले में 49 मामले पराली जलाने के सामने आए हैं जिसमें से कृषि विभाग के द्वारा 23 किसानों पर 57500 का जुर्माना लगाने की खबर सामने आ रही है। इन किसानों के अलावा भी जिले में कर किसानों के खिलाफ फिर भी दर्ज किया गया है। वही 22 किसान की फसल को लेकर रेड लाइन भी दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें 👉 RBI ने किया दिवाली की छुट्टी पर लिस्ट जारी, जानें बैंक बंद रहने का तारीख

धान फसल का पराली जलाने वालों पर हो रही कार्रवाई

जिले में जिन 22 किसानों को रेड एंट्री किया गया है। उनको अब आने वाले दो सीजन तक अपनी फसल एम एसपी पर नहीं बिक पाएगी यानी मेरी फसल मेरा ब्यौरा में अपने आने वाली फसल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं करवा सकते है।

वहीं कृषि विभाग फतेहाबाद के DDA राजेश सिहाग के द्वारा लगातार किसानों को जुड़कर जागरूक किया जा रहा है कि धान की पराली को आग न लगाकर अपनी भूमि में ही अवशेष को प्रबंधन करना चाहिए। बता दें कि कृषि विभाग के द्वारा पराली जलाने वाले किसानों पर एफआईआर दर्ज भी किया जा रहा है। और जुर्माना भी लगाया गया है।

जिले में कृषि विभाग ले रहा एक्शन

हरियाणा प्रदेश में फतेहाबाद कृषि विभाग में स्थित डीडीए राजेश सिहाग की माने तो इस वर्ष अभी तक जिले में पराली जलाने के मामले 40 किसान है वही बीते वर्ष के मुकाबले में यह आंकड़ा काफी कम है क्योंकि बीते साल इसी समय तक 105 किसानों पराली में आग लगाने का मामला सामने आया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसानों को लगातार समझाया जा रहा है और अभियान भी चलाया जा रहा है कि पराली में आग ना लगाए।

हरियाणा प्रदेश में कहां पर बड़ा वायु प्रदूषण

हरियाणा प्रदेश में बढ़ रहे पराली के मामले के बाद से मौजूदा समय में 13 जिलों में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। हरियाणा प्रदेश में सोनीपत जिले में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण देखने को मिला है यहां पर वायु प्रदूषण का 331 पर पहुंच गया है।

वहीं दूसरी ओर 311 जींद, 233 भिवानी, करनाल में वायु प्रदूषण 202, बहादुरगढ़ में वायु प्रदूषण 281 चरखी दादरी में वायु प्रदूषण 232 महेंद्रगढ़ में वायु प्रदूषण 187, करनाल में वायु प्रदूषण 202, पलवल में वायु प्रदूषण 105, नूह में वायु प्रदूषण 202, बल्लभगढ़ में वायु प्रदूषण 212 और पानीपत में वायु प्रदूषण 180 का रहा।

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 सोना चांदी की कीमत ने त्यौहार से पहले छुआ आसमान, जानें गोल्ड सिल्वर रेट अपडेट

इसे भी पढ़ें 👉 सरकारी कर्मचारियों को डीए और बोनस के बाद एक और दिवाली से पहले मिली खुशखबरी, कर्मचारियों में खुशी के लहर

इसे भी पढ़ें 👉  करें अपनी फसल के सही देखभाल, नहीं तो फॉल आर्मीवर्म कीट का सकता है फसल को खराब, जानें रोकथाम के उपाय

Leave a Comment

error: Content is protected !!