आज मकर संक्रांति 2025 शेयर बाजार खुलने वाला है या नहीं, जानें 2025 में छुट्टियों कब कब होगा  

Stock Market Holiday: आज मंगलवार को 14 जनवरी 2025 हमारे देश में मकर संक्रांति वह पोंगल जैसे त्योहार के रूप में मनाया जाएगा। लेकिन इसी बीच इन त्यौहार के मौके पर शेयर बाजार के खुलने को लेकर निवेशकों व ट्रेडर्स के बीच में यह सवाल मन में आ रहा है कि खुलेगा या नहीं तो उनके इस प्रश्न के बारे में बता दें की आज शेयर बाजार खुलने वाला है। 

 

Stock Market Holiday Details 

 

बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) व बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की ओर से वर्ष 2025 हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक 14 जनवरी 2025 को भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार के लिए ओपन रहेगा। वहीं इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से कल बैंकों का छुट्टी रखा गया।

 

आखिर शेयर बाजार मकर संक्रांति को क्यों खुला रहता है

 

हमारे देश में मकर संक्रांति के साथ ही पोंगल त्योहार को लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं और इस दिन देश के अलग-अलग राज्यों में पब्लिक छुट्टियां रहता है। वही बात करें भारतीय शेयर बाजार में तो इस दिन ट्रेडिंग सामान्य रूप से चलती है।

 

 

बता दें कि हमारे देश में बैंकों में आमतौर पर अलग-अलग क्षेत्र के अनुसार छुट्टी होने पर कामकाज बंद रहता है। लेकिन स्टॉक एक्सचेंज में एक अलग तरह का ट्रेंडिंग शेड्यूल जिसमें 14 दिन को बाजार अपने सामान्य के अनुसार सुबह के 9:15 से ओपन होता है और दोपहर के 3:30 तक बंद होता है।

 

इसे भी पढ़ें 👉 मकर संक्रांति से पहले सोना हुआ महंगा, चांदी हो गई सस्ती, जानें 22 कैरेट सोना का ताजा भाव 

 

Stock Market Holiday List 2025

 

वर्ष 2025 में छुट्टियों को लेकर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की ओर से लिस्ट जारी किया गया। जिसमें वर्ष 2025 14 नॉन ट्रेनिंग दे का जानकारी दिया गया। और यह पढ़ने वाली छुट्टियां अलग-अलग महीना के अनुसार रहेगा।

 

कौन कौन महीना में महत्वपूर्ण दिवस 

 

1). 26 फरवरी को महा शिवरात्रि

2). 14 मार्च के दौरान होली

3). 31 मार्च के दौरान ईद-उल-फितर

4). 10 अप्रैल के दौरान श्री महावीर जयंती

5). 14 अप्रैल के दिन डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती 6). 18 अप्रैल के दिन गुड फ्राइडे

7). 1 मई के दौरान महाराष्ट्र दिवस

8). 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस

9). 27 अगस्त से गणेश चतुर्थी

10). 2 अक्टूबर के दौरान दशहरा व महात्मा गांधी जयंती

11). 21 अक्टूबर से दिवाली लक्ष्मी पूजन

12). 22 अक्टूबर के दौरान दिवाली

13). 5 नवंबर के दौरान प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव जयंती

14). 25 दिसंबर के दौरान क्रिसमस

 

WhatsApp पर जुड़े 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं भाव हुआ स्थिर, फंडामेंटल मजबूत होने से गेहूं होगा तेज?, जानें गेहूं साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 

 

इसे भी पढ़ें 👉 सरसों कीमत में तेजी का रुख, क्या 2025 में सरसों का भाव बढ़ेगा?, सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!