गेहूं भाव हुआ स्थिर, फंडामेंटल मजबूत होने से गेहूं होगा तेज?, जानें गेहूं साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 

Gehu Teji Mandi Report 2025: बीते सप्ताह के सोमवार को दिल्ली गेहूं यह कीमत 33 00 रुपए प्रति कुंतल पर ओपन हुआ जो की 3300 रुपए प्रति क्विंटल शनिवार की शाम को बंद हुआ। बीते सप्ताह सीमित मांग के चलते मिला-जुला रख देखने को मिला। Wheat Rate Report 2025 बाजार का FUNDAMENTAL मजबूत बना हुआ। हमारे द्वारा बताया गया था कि बाजार जल्द 3300 के ऊपर काम करेगा ठीक वैसा ही हुआ।

 

दिल्ली लाइन गेहूं रिपोर्ट | Wheat Rate Report 2025

 

अभी तक हमारे द्वारा बताए गए सभी आंकड़े बताए समय अनुसार आते गए हैं। दिल्ली लाइन में ऊपर के भाव पर लेवाल कमजोर रहे और निचे में बिकवाली खुल कर नहीं आई जिस कारण से भाव स्थिर रहे।

 

सरकार का 50000 टन माल अधिक उतारने का बाजार में कोई असर नहीं पड़ा। इस सप्ताह दिल्ली लाइन में 23800 क्विंटल की कुल आवक रही।

 

 

जानें ओएमएसएस रिपोर्ट (OMSS REPORT)

 

WhatsApp पर जुड़े 👉 यहां पर दबाएं

बता दें कि 8 तारीख को जो छठा टेंडर हुआ है उसमे गेहूं की पेशकश 99000 टन की गई थी, जिसमे से 97388 की बिक्री हुई। अगला टेंडर 15 जनवरी को होना है और उसमे 150000 लाख टन गेहूं की पेशकश की जाएगी।

 

इस टेंडर में 50000 टन से गेहूं की पेशकश बढ़ाई गई। बिडिंग की मात्र में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

 

इसे भी पढ़ें 👉 मौसम 14 से 16 जनवरी 2025: देश के 11 राज्यों में जोरदार बारिश का अलर्ट, जानें आज और कल का मौसम कैसा रहेगा

Super Kheti View 

 

यहां से हर बढ़त पर मुनाफावसूली करना महत्वपूर्ण है।

 

बाजार में जब तक सरकार 2 से 3 लाख टन के करीब हर सप्ताह गेहूं नहीं बेचेगी तब तक कोई बड़ी गिरावट की संभावना कम है।

 

सोमवार से बाजार के भाव में पुनः कुछ मजबूती के चाल बनने चाहिए।

 

खरीद लक्ष्य (PROCUREMENT TARGET)

सरकार ने 2025-26 सीजन के लिए गेहूं खरीद का लक्ष्य 30 मिलियन टन निर्धारित किया है।

 

NOTE:- हमारे द्वारा बताए गए OMSS पर नजरिया एक दम सही और सटीक रहा। सरकार के पास पिछले साल की तुलना में माल अधिक है।

Wheat Rate Report 2025: गेहूं भाव हुआ स्थिर, फंडामेंटल मजबूत होने से गेहूं होगा तेज?, जानें गेहूं साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट
Wheat Rate Report 2025

 

 

सरकार के पास स्टॉक (STOCK WITH GOVERNMENT)

 

सरकार के पास 1 जनवरी के डाटा के मुताबिक मौजूदा स्टॉक का आकड़ा 184 लाख टन है, जो की पिछले साल की तुलना में 21 लाख टन ज्यादा है।

 

गेहूं बुवाई रिपोर्ट (SOWING REPORT)

 

अभी तक 31.9 मिलियन हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई पूर्ण हो चुकी है।

 

राज्य के अनुसार मार्केट ट्रेंड कैसा रहा 

 

UTTARPRADESH: उत्तरप्रदेश के अधिकांश बाजार में भाव स्थिर रहे। गोरखपुर मंडल में गेहूं, आटा, मैदा एवं सूजी के भाव 50 रूपए से अधिक कमजोर हुए है। कमजोरी का प्रमुख कारण आटा, मैदा की बिक्री कमजोर है।

 

फ्लौर मिल : फ्लौर मिल के भाव अधिकांश जगह पर तेज ही हुए है, मध्यप्रदेश एवं साउथ लाइन में फ्लौर मिल के भाव 50 रुपए से अधिक तेज हुए। व्यापार आपने विवेक से निर्णय लें कर करें

 

WhatsApp पर जुड़े 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 सरसों कीमत में तेजी का रुख, क्या 2025 में सरसों का भाव बढ़ेगा?, सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें 👉 सोयाबीन और सोया तेल में तेजी, जानें 2025 भविष्य की चाल कैसी रहेगी? सोयाबीन व सोया तेल रिपोर्ट

Conclusion :- आज आपने सुपर खेती वेबसाइट पर जाना Wheat Rate Report 2025: गेहूं भाव हुआ स्थिर, फंडामेंटल मजबूत होने से गेहूं होगा तेज?, जानें गेहूं साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट । किसी भी फसल में तेजी या फिर मंदी आगामी दिनों में होने वाले मौसम के साथ-साथ डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें और किसी भी व्यापार में नुकसान होने पर हम जिम्मेवार नहीं होंगे। क्योंकि हमारा काम है जानकारी देना। हर रोज सभी मंडी भाव, मौसम की जानकारी, सरकारी योजना, खेती की जानकारी प्राप्त करें। आप हमारे साथ WhatsApp या Teligram पर भी जुड़े।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!