Stock limit Imposed on Wheat: प्रदेश सरकार ने गेहूं पर लगाई स्टॉक लिमिट, क्या होगा कीमतों पर दबाव

मध्य प्रदेश राज्य सरकार की ओर से गेहूं पर स्टॉक लिमिट लगाया, Stock limit Imposed on Wheat अब कितना स्टॉक कर सकते है, जानें ताजा अपडेट

Stock limit Imposed on Wheat Mp

गेहूं की कीमतों में तेजी को देखते हुए या फिर गेहूं के भंडारण के लिए मध्य प्रदेश सरकार की ओर से गेहूं पर स्टॉक लिमिट को 9 सितंबर 2024 से शुरू कर दिया गया है। बता दें कि यह सरकार के ओर से आदेश दिया गया है। Stock limit Imposed on Wheat जिसको 31 मार्च 2024 तक जारी रखा जाएगा।

मिल रही जानकारी के अनुसार थोक व्यापारियों को 3000 टन गेहूं और खुदरा व्यापारियों को 10 टन गेहूं का स्टॉक भंडारण तक करने का निर्णय हुआ है।

 

इसे भी पढ़ें 👉 किसानों के लिए आई खुशखबरी, सोयाबीन MSP खरीद को लेकर मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला

गेहूं कीमत रोकने के लिए लिया एमपी सरकार ने फैसला

बता दे कि केंद्र सरकार के द्वारा गेहूं स्टॉक लिमिट लगाने के बाद अब मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने भी गेहूं पर स्टॉक लिमिट को शुरू कर दिया है। जिसके चलते आदेश में 9 सितंबर से लागू हो चुका है। जो कि आगामी 31 मार्च 2025 तक जारी रखा जाएगा।

Stock limit Imposed on Wheat: इस आदेश के चलते प्रदेश में अब थोक व्यापारी 3000 टन गेहूं रिटेलर को 10 टन गेहूं भंडारण करने की अनुमति है। प्रदेश सरकार की ओर से गेहूं की रेट में लगातार तेजी को देखते हुए और गेहूं की जमाखोरी की रोकथाम के लिए किया फैसला लिया गया।

मध्य प्रदेश राज्य में मंडियों में गेहूं के रेट की बात करें तो लगातार तेजी देखने को मिली है। सामान्य किसान के गेहूं का मूल्य औसत 2700 रुपए प्रति कुंतल के करीब देखने को मिल रहा है। जबकि केंद्र सरकार के द्वारा रवि सीजन 2023 24 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी 2275 रूपये प्रति क्विंटल किया गया था।

इसके अलावा गेहूं एमएसपी 2275 प्रति कुंतल के ऊपर राज्य सरकार ने अतिरिक्त बोनस भी दिया। जिसके चलते गेहूं की कीमत की खरीद ₹2400 प्रति कुंटल में किया गया।

क्या गेहूं की कीमत में आएगी गिरावट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश के कृषि उत्पादकों की थोक खरीद व बिक्री का कार्य करने वाले आपो के एक अधिकारी के मुताबिक बीते 15 से 20 दिन में गेहूं की कीमत 2700 रुपए प्रति कुंतल के करीब बनी हुई है। वहीं इसके अलावा शरबती गेहूं टॉप क्वालिटी का भाव 3000 से ₹3500 प्रति क्विंटल कुंतल चल रहा है। उनके मुताबिक सरकार के द्वारा गेहूं स्टॉक मीत लगाए जाने के चलते कीमत कुछ देर हो चुकी है और आगामी कुछ समय में कीमत कुछ गिर भी सकती हैं।

गेहूं के उत्पादन में देशभर में मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा उत्पादन वाला राज्य में से एक माना जाता है लेकिन बीते साल यानी रबी सीजन 2023/24 के दौरान मौसम गेहूं की फसल के लिए अनुकूल नहीं रहा जिसके चलते फसल को नुकसान भी देखने को मिला और उत्पादन में गिरावट आई। रबी सीजन के दौरान देशभर में 266 लाख टन गेहूं की कुल सरकारी खरीद किया गया जिसमें से मध्य प्रदेश राज्य में 48 लाख तन की खरीदारी हुई। वही सालाना करीब 200 लाख टन गेहूं मध्य प्रदेश में पैदावार होता है।

बता दे की जून महीने में गेंहू पर स्टॉक लिमिट का केंद्र सरकार की ओर से लागू किया गया जिसका उद्देश्य महंगाई को रोकने के साथ-साथ जमा कोरी को भी रोकना था।

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं 

इसे भी पढ़ें 👉 किसान प्राप्त करें कृषि यंत्रों पर 50% की सब्सिडी, आवेदन करने में कुछ घंटे बाकी

इसे भी पढ़ें 👉 कपास की कीमत निकली MSP के पार, क्या रकबा घटने से बढ़ेगी रिकॉर्ड तेजी 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!