सोयाबीन कीमत सप्ताह में हुआ ढाई सौ रुपए तक तेज, जानें आगे कैसा रहेगा बाजार, Soyabean Teji Mandi Report….
बीते सप्ताह सोमवार आरंभ में महाराष्ट्र सोलापुर में सोयाबीन की कीमत 4700 प्रति कुंतल पर खुला जो कि शनिवार की शाम को सोयाबीन की कीमत 4960 रुपए प्रति कुंतल पर बंद हुआ था। यानी बीते सप्ताह में सोयाबीन में मांग के चलते कीमतों में 260 रुपए प्रति कुंटल का सुधार देखने को मिला। वही तेलों में आई तेजी के साथ-साथ सेट की सीमित सप्लाई से भी सोयाबीन रेट में उछाल दर्ज किया गया।
Soyabean Teji Mandi Report 2024/25
केंद्र सरकार के द्वारा तेलंगाना, कर्नाटक व महाराष्ट्र में सोयाबीन की खरीद एमएसपी पर करने की घोषणा के साथ ही अब मध्य प्रदेश में भी अक्टूबर से दिसंबर महीने के बीच में खरीदारी की रिपोर्ट मिल रही है।
सरकार की ओर से सोयाबीन की खरीदारी बड़ी मात्रा में होता है। तो खुले बाजार (मंडी) में सप्लाई कम हो जाएगा और प्लांटो को सप्लाई पिछले वर्ष से भी कम हो सकता है।
बता दें कि सोयाबीन उत्पादक राज्य में सामान्य से अधिक बारिश होने के कारण से फसल को काफी नुकसान हुआ है। और अगले 5 से 7 दिन में मध्य प्रदेश राजस्थान प्रदेश में फसल का सर्वे का कार्य भी शुरू होगा। जिससे सोयाबीन की फसल जमीनी स्थिति क्या है उसका ब्यौरा मिलेगा।
सोयाबीन फसल में कटाई में देरी होने के साथ-साथ आरंभ में क्वालिटी भी कमजोर होने से पुराने माल के डिमांड मजबूत है। जिसके चलते सोयाबीन की कीमत में पहले ही 400 से ₹500 प्रति क्विंटल की तेजी आई है।
बता दे की किसान, स्टॉकिस्ट और प्रोसेसर्स के पास 18.41 लाख टन उपलब्ध हैं। पिछले साल इसी समय 31.29 लाख टन था। अगस्त महीने के अंतिम तक पिछले साल के मुकाबले में करीब 41% कम है।
सोयाबीन भाव में हल्की मुनाफा वसूली देखने को मिल सकता है लेकिन बड़ी गिरावट का जोखिम फिलहाल दिखाई नहीं देता।
सोयाबीन की कीमतों में तेलों का और एमएसपी खरीदारी की आ रही खबर के चलते सपोर्ट मिला है। वही खल से अभी तक कोई खास सपोर्ट नहीं देखने को नहीं मिला है।
भारत की सोयामील की डिमांड एशियाई देशों से आगे निकलने से सोयामील में आगामी दो से तीन महीने में एक अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है।
Soyabean Teji Mandi Report: सोयामील में मजबूती का सपोर्ट के चलते सोयाबीन आगे ₹5000 से भी अधिक संभावना नजर आ रही है। सोयाबीन उत्पादक राज्य में बारिश के चलते फसल में 5 से 10% नुकसान हुआ है वहीं सरकार के द्वारा सोयाबीन की खरीदारी एमएसपी पर बड़ी मात्रा में होने पर भाव 5000 से ऊपर बड़ी तेजी भी देखने को मिल सकता है। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉मुंग की कीमत तेज, फसल में बारिश से नुकसान की संभावना, जानें मूंग तेजी मंदी रिपोर्ट
इसे भी पढ़ें 👉एक सप्ताह में सरसों भाव में 500 रुपए तेजी, सरसों के दाम क्यों बढ़ रहे हैं, जानें सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट
इसे भी पढ़ें 👉किसानों को अब मिलेगा गेहूं नई किस्म HD 3385 से बंपर पैदावार, जानें बुवाई का सही समय
Conclusion : आज आपने जाना Soyabean Teji Mandi Report सोयाबीन रेट हुआ 250 रुपए मजबूत, तेजी आएगी या नहीं, जाने सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट पूरी जानकारी। किसी भी फसल में तेजी या फिर मंदी आगामी दिनों में होने वाले मौसम के साथ-साथ डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें और किसी भी व्यापार में नुकसान होने पर हम जिम्मेवार नहीं होंगे। क्योंकि हमारा काम है जानकारी देना। व्यापार अपने विवेक से ही करना चाहिए।