Rajasthan Govt Jobs 2024-25: राजस्थान प्रदेश में 2600 पदों पर भर्ती का कैलेंडर हुआ जारी, जानें ताजा अपडेट

RPSC Vacancy News: राजस्थान प्रदेश में नौकरियों के लिए तैयारी करें युवाओं को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है बता दे की राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से भर्ती परीक्षा आने वाले नवंबर महीने से लेकर अगले वर्ष 2025 अक्टूबर तक नियमित अंतराल पर परीक्षाओं (Rajasthan Govt Jobs 2024-25) का आयोजन किया जाएगा।

 

Rajasthan Govt Jobs 2024-25 Update 

 

बता दे कि आयोग की ओर से अलग-अलग विभागों में इन परीक्षाओं के तहत 2648 पदों पर भर्ती की जाएगी। आयोग का कैलेंडर के मुताबिक संस्कृत शिक्षा विभाग में प्राध्यापक- विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा 2024 17 नवंबर 2024 से 21 नवंबर 2024 तक आयोजन किया जाएगा। जिसमें 52 शामिल किए गए हैं बता दें कि वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2024 को भी 28 से 31 दिसंबर 2024 तक आयोजन किया जाएगा जिसमें 347 पद शामिल किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें 👉 सरकार ने दिया दिवाली का शानदार गिफ्ट, जानें सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते कितना बढ़ाया

आयोग के मुताबिक साल 2025 में होने वाली परीक्षा कौन कौन सी है, जानें Rajasthan Govt Jobs 2024-25 Update 

 

परीक्षा  दिनांक  पद कितना 
सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 19 जनवरी  181 पद
पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड द्वितीय परीक्षा (माध्यमिक शिक्षा विभाग)  16 फरवरी 300 पद
ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा-2022  23 मार्च  111 पद
कृषि अधिकारी परीक्षा (कृषि विभाग)

 

20 अप्रैल 25 पद
पीटीआई और पुस्तकालयाध्यक्ष- (संस्कृत शिक्षा कॉलेज) 4-6 मई 40 पदों
जनसंपर्क अधिकारी (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) परीक्षा 17 मई 6 पद

 

अन्य परीक्षा 

सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा (मुख्य) 1 जून 181 पद
कनिष्ठ रसायनज्ञ (भू-जल विभाग) प्रतियोगी परीक्षा  25 जून  1 पद
सहायक परीक्षण अधिकारी (सार्वजनिक निर्माण विभाग)

 

 26 जून  4 पद
सहायक निदेशक (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) 27 जून  9 पद
उप कारापाल (कारागार विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 13 जुलाई  73 पद
उपाचार्य/अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परीक्षा 30 जुलाई  36 पद
एनालिस्ट कम प्रोग्रामर परीक्षा  17 अगस्त  45 पद
भू-वैज्ञानिक परीक्षा  31 अगस्त  32 पद
सहायक खनि.अभियंता परीक्षा  31 अगस्त  24 पद
संरक्षण अधिकारी परीक्षा  7 सितंबर  4 पद
सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा  28 सितंबर  1014 पद
सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा  12 अक्टूबर  43 पद

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉

 

 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!