जानें पंजाब में कुल डीएपी की जरूरत में से कितना डीएपी खाद अभी उपलब्ध, जानें Punjab DAP Fertilizer News
देश में अलग-अलग हिस्सों में खरीफ फसल के लगभग सभी फसलों की कटाई का कार्य जोरों पर है और किसानों के द्वारा सरसों की बुवाई का कार्य भी तेजी के साथ चल रहा है। वही सरसों के अलावा गेहूं, जौ, चना, आलू व सब्जियों की खेती किसानों के द्वारा तैयारी की जा रही है जिसके लिए किसानों को डीएपी खाद की आवश्यकता है और जो की पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही। जिससे किसान काफी चिंतित है और बुवाई में भी देरी हो रहा है।
Punjab DAP Fertilizer News: बता दे कि पंजाब प्रदेश में भी डीएपी खाद न मिलने से किसान काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। और अपनी रबी सीजन फसल बुवाई समय पर नहीं कर पा रहे। बता दे कि पंजाब कृषि विभाग के निदेशक जसवंत सिंह के मुताबिक प्रदेश में किसानों के द्वारा अपनी फसल बुवाई का कार्य आगे बढ़ेगा। प्रदेश में 26 नवंबर तक डीएपी उर्वरक की नियमित आपूर्ति को पूरी हो जाएगी।
तय लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम होंगे और साथ उन्होंने कहा कि डीएपी के विकल्प के रूप पर्याप्त मात्रा में मिल रहा है
किसान पंजाब राज्य में रवि सीजन में गेहूं, आलू व सब्जियों की बुवाई के लिए अक्टूबर से लेकर अप्रैल महीने तक तकरीबन 5.50 लाख टन डीएपी की जरूरत होता है। जिसमें किसान गेहूं के अलावा आलू व अन्य तरह की सब्जियों की खेती भी लगाया जाती है।
इसे भी पढ़ें 👉किसानों को लेना है मटर की खेती में बंपर उत्पादन, तो अपनाए ये उन्नत किस्में और यह ट्रिक्स
Punjab DAP Fertilizer News: बता दे कि पंजाब राज्य में कृषि विभाग के मुताबिक 5.50 लाख टन DAP में से तकरीबन 4.35 लाख टन अकेले गेहूं की बुवाई में की आवश्यकता रहती है. वहीं आगामी 15 से लेकर 20 दिनों में गेहूं में तकरीबन 4.35 से 4.40 लाख टन DAP (डीएपी) की जरूरत होगा और मौजूदा समय में गेहूं की खेती के लिए 1.35 से 1.40 लाख टन डीएपी खाद की कमी दिखाई दे रही है यानी पंजाब राज्य में गेहूं की खेती के लिए किसानों बुआई के लिए को अनुमानित 86.45 लाख एकड़ में ही डीएपी केवल बुवाई के लिए उपलब्ध है।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है। मैं सुपर खेती (Super Kheti) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों अपनी कृषि से जुड़ी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मैं किसानों के लिए ताजा न्यूज और योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं लगातार 3 साल से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं।