मूंग की नई फसल का आवक राजस्थान प्रदेश के अलावा आना शुरू हो चुका है। जिससे कीमत पर बन रहा दबाव, जानें (Mung Bhav Bhavishya 2024/25) मूंग तेजी मंदी रिपोर्ट
Mung Bhav Bhavishya 2024/25
बीते सप्ताह के आरंभ यानी सोमवार को दिल्ली बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन का न्यूनतम भाव 7000 रुपए से अधिकतम रेट 8000 रुपए पर खुला था। जो कि शनिवार शाम का न्यूनतम भाव 6600 से अधिकतम रेट 7650 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग न रहने से प्रति क्विंटल में 350 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। बीते सप्ताह में मूंग के भाव में कमजोरी दर्ज की गई।
Mung Bhav Bhavishya 2024/25 : राजस्थान प्रदेश की मंडियों में मूंग आवक बढ़ने से भाव पर दबाव बना रहा। राजस्थान मूंग की क्वालिटी हल्की होने से भी भाव कमजोर हुआ।
मूंग का सर्वे राजस्थान : राजस्थान प्रदेश में मूंग की बुवाई अच्छी हुई थी। लेकिन बार बार आने वाली भारी बारिश से फसल को बड़ा नुकसान हुआ। जिससे मूंग की क्वालिटी को भी काफी नुकसान हुआ है।
हमारा मानना है की बुवाई का 50 से लेकर 60% ही उत्पादन निकल सकता है। सर्वे के दौरान यह भी देखा की मूंग आवक में अधिकतर क्वालिटी दागी और मॉइस्चर भी काफी थी।
मूंग की सप्लाई खासकर अच्छी क्वालिटी की टाइट रहेगी। फिलहाल राजस्थान मूंग की अच्छी आवक और हल्की क्वालिटी भाव को दबाव रही है।
एमपी मार्कफेड भी बाजार भाव से कम में मूंग टेंडर पास कर रही जिससे भाव में कमजोरी। कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी अधिकतर आवक हल्के माल की ही अधिक आ रही है।
मुंग भाव भविष्य 2024/25: कर्नाटका में मूंग के सरकारी खरीदी MSP भाव पर शुरू। राजस्थान में 18 अक्टूबर से मूंग की खरीदी शुरु होगी। मूंग के भाव निचले स्तर पर है और अब खरीदी करना बेहतर। दिल्ली मूंग 7500 के निचे खरीदी करना बेहतर; रेजिस्टेंस 8000 रुपए प्रति क्विंटल। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें करें।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉मिलों की सीमित मांग के कारण सरसों रेट में गिरावट, जानें सरसों भाव तेजी मंदी रिपोर्ट
इसे भी पढ़ें 👉सोयाबीन नई आवक का प्रेशर, कीमतों पर दिखा असर, जानें सोयाबीन भाव तेजी मंदी रिपोर्ट
इसे भी पढ़ें 👉 किसान बीज खरीदते समय गेहूं, सरसों, चना व अन्य किस्म बीज की गुणवत्ता की पहचान कैसे करें
Conclusion:- आज आपने सुपर खेती पर जाना Mung Bhav Bhavishya 2024/25: मुंग की फसल नई आवक बढ़ा, कीमत पर बन रहा दबाव, जानें मूंग तेजी मंदी रिपोर्ट। किसी भी फसल में तेजी या फिर मंदी आगामी दिनों में होने वाले मौसम के साथ-साथ डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें और किसी भी व्यापार में नुकसान होने पर हम जिम्मेवार नहीं होंगे। क्योंकि हमारा काम है जानकारी देना। व्यापार अपने विवेक से ही करना चाहिए।