जानें किन किन किसानों को प्रदेश सरकार देगी लहसुन के खेती करने पर सब्सिडी, और कैसे मिलेगा, जानें Lahsun Farmers Subsidy डिटेल..
Lahsun Farmers Subsidy: लहसुन की खेती कई किसानों के द्वारा किया जाता है लेकिन हमारे देश में कुछ राज्य जहां पर लहसुन की खेती काम की जाती है और लहसुन की कीमतें भी तेज रहती है हालांकि कई बार कीमत काफी काम भी रहता है लेकिन उत्तर प्रदेश में किसानों को लहसुन की खेती की ओर बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया है।
जिसके चलते किसानों को प्रदेश सरकार की ओर से लहसुन की खेती करने सब्सिडी दिया जाएगा। इस फैसले से सरकार का मुख्य उद्देश्य उत्पादन और रकबा बढ़ाना है और सरकार को उम्मीद भी है कि किसान जिससे लहसुन की खेती की ओर रुख अधिक करेंगे।
बता दें कि उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश में लहसुन की खेती के रकबा को बढ़ाने का फैसला किया गया है और एक खास योजना जो की एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत तैयार की गई है जिसमें उत्तर प्रदेश की 45 जिलों में शुरू करने का फैसला हुआ है। और इस योजना में भारत सरकार की ओर से 60% वही उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 40% सब्सिडी राशि खर्च करेगी।
इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं की फसल में किसान करें संतुलित मात्रा में खाद का इस्तेमाल, मिलेगा बंपर उत्पादन, जानें पूरी डिटेल
कितना लागत तय किया गया है
Lahsun Farmers Subsidy 40% Details: उत्तर प्रदेश राज्य में लहसुन के रखवा को बढ़ावा देने के लिए रिपोर्ट्स के अनुसार उद्यान विभाग ने लहसुन का इनपुट लागत ₹30000 प्रति हेक्टेयर निर्धारित किया गया है। जिसमें किसानों को 40% सब्सिडी प्राप्त होगा। जो किसान एक हेक्टर भूमि में लहसुन की खेती करता है तो उन्हें सब्सिडी के रूप में ₹12000 प्राप्त होगा। किसानों की जानकारी के लिए बता दें कि किसानों के पास लहसुन की खेती करने के लिए कम से कम 0.2 हेक्टेयर और अधिकतम 4.0 हेक्टर भूमि में लहसुन खेती करने पर ही सब्सिडी मिलेगा। सब्सिडी देने की प्रक्रिया की बात करें तो किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही सब्सिडी मिलने जा रहा है।
कहां पर करना होगा रजिस्ट्रेशन
किसानों को लहसुन की खेती करने के लिए बीज की आवश्यकता होता है और सबसे बड़ा प्रश्न यही है कि इस योजना में लाभ लेने के लिए किसानों को बीच पर सब्सिडी व बीज लेने के लिए क्या करना होगा। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसानों को लहसुन की खेती के लिए बीज राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान, नई दिल्ली में उपलब्ध होगा। जिसके लिए इच्छुक किसानों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://dbt.uphorticulture.in पर पूरी जानकारी के साथ आवेदन करना होगा। लहसुन बी की कीमत 370 से 390 प्रति किलो रखा गया है और इससे जुड़ी हुई और ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको उद्यान विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त करें।
सब्सिडी के लिए कौन कौन से जिलें शामिल
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, गोरखपुर, बरेली, फर्रुखाबाद, मेरठ, बालिया, मुजफ्फरनगर, हाथरस, गाजियाबाद,
भगोदी, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, कुशीनगर, बुलन्दशहर, रायबरेली, आगरा, सीतापुर, मथुरा, उन्नाव, कन्नौज, हमीरपुर, इटावा, बांदा, कानपुर, महाराजगंज, मैनपुरी, अयोध्या, सुल्तानपुर, झांसी, प्रयागराज, सोनभद्र, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, महोबा, जौनपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, सिद्धार्थ नगर, वाराणसी, संत कबीर नगर, गाजीपुर और बस्ती शामिल है।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
- गेहूं 3385 की जानकारी
- गेहूं 3386 की खासियत
- गेहूं 3388 की डिटेल
- गेहूं 3410 की विशेषताएं
- DBW 303 गेहूं का किस्म की जानकारी
- HD 3406 गेहूं वैरायटी की जानकारी
- HS 562, HS 507 , HP 349 किस्म की जानकारी