Haryana Govt Wheat Seed Subsidy 2024: गेहूं की बुवाई से पहले सरकार ने दी किसानों को बड़ी खुशखबरी, गेहूं बीज पर 1000 रुपए का सब्सिडी देने का फैसला
Gehu Bij Subsidy: किसानों के द्वारा गेहूं की फसल बुवाई का कार्य में अब सबसे कम समय रह गया है और ऐसे में हरियाणा प्रदेश में रबी सीजन 2024-25 के लिए गेहूं के प्रमाणित बीजों की दर को भी तय कर दिया गया है। हरियाणा प्रदेश के किसान जो गेहूं की खेती करते हैं। उनके लिए बड़ी खुशखबरी है बता दें कि प्रदेश कृषि विभाग के मुताबिक गेहूं के मिलने वाले बीच पर ₹1000 तक का सब्सिडी भी दी जाएगा।
गेहूं बीज पर 1000 रुपए का सब्सिडी
बता दे की कल यानी शनिवार को हरियाणा प्रदेश सरकार ने 26 अक्टूबर 2024 को कृषि विभाग के निदेशक कार्यालय से एक इस बारे में निर्देश जारी हुआ है। जिसके चलते किसानों को बड़ी संख्या में सरकार की फैसले से लाभ मिलने वाला है।
इसे भी पढ़ें 👉 विदेश में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी, अब जर्मनी में नौकरी पाना हुआ और अधिक आसान, जानें ताजा खबर
हरियाणा प्रदेश सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद से अब किसानों को अच्छा बीज और हाई क्वालिटी का बीज कम दाम में ही मिल पाएगा। ऐसे में हरियाणा के प्रदेश किसान सरकार के द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के साथ-साथ अच्छे क्वालिटी के बीच को लेकर बाय करने पर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। अक्टूबर से लेकर दिसंबर महीने तक किसानों के द्वारा सरसों, गेहूं, चना, मटर, जौ की बुवाई का कार्य होता है और जो कि सर्दियों के मौसम में अच्छे बढ़वार होती है और यह अप्रैल से लेकर जून महीने तक पक्का तैयार हो जाता है।
किसानों को मिलेगा इनकम में लाभ
हरियाणा सरकार के नए गठन के बाद से अब प्रदेश सरकार की ओर से किसानों के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं ताकि किसानों को अपनी खेती में इनकम के साथ-साथ खेती करने में भी आसानी हो इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।
हरियाणा सरकार के द्वारा किसानों के लिए गए फैसले पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा के द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को वित्तीय सहायता देने के साथ-साथ कुछ गुणवत्ता वाले बीच पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने आगे कहा कि सरकार की ओर से किसानों को रियायती दर पर गेहूं बीज मिल पाएगा और किसानों की पैदावार भी अच्छी होगी और किसानों की इनकम में भी बढ़ोतरी होगा।
गेहूं का बीज कितने में मिलेगा
बता दें कि हरियाणा प्रदेश सरकार के द्वारा की गई घोषणा की जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर जानकारी साझा की गई। जिसमें हरियाणा प्रदेश के किसानों को गेहूं के बीज पर ₹1000 सब्सिडी दिया जाएगा। बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में गेहूं का बीज 3875 प्रति कुंतल पर प्राप्त होता है लेकिन ₹1000 की सब्सिडी के बाद से किसानों को अब 2875 प्रति कुंतल रह गया है। यानी किसानों को अब गेहूं के बीज के लिए 2875 प्रति क्विंटल खर्च करना होगा। इस बारे में मिली जानकारी अनुसार सी-306 किस्म और अधिसूचना के 10 वर्ष से अधिक पुरानी किस्मों को इससे बाहर रखा गया है।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं