Gold Silver Price Update 14 October: आज सोना चांदी की कीमत में आई तेजी, जानें 10 ग्राम 22 ओर 24 कैरेट सोना का ताजा रेट

Aaj Sona Chandi Ke Bhav 14 October 2024: आज सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार को 14 अक्टूबर 2024 सोना और चांदी की कीमत भारतीय सर्राफा बाजार में बढ़त देखने को मिली। 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत ₹76000 को क्रॉस कर चुका है वहीं 1 किलो शुद्ध चांदी की कीमत भी 90000 रुपए ऊपर कारोबार कर रही है। आइए जानें Gold Silver Price Update 14 October 2024 क्या रहे।

Gold Silver Price Update 14 October 2024

 

Gold Silver Rate Today 14-10-2024: आज इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के द्वारा जारी किए गए सोना चांदी की कीमतों के मुताबिक 24 कैरेट सोना की कीमत में 509 रुपए महंगा होकर 76132 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ है। जो कि शुक्रवार शाम को 75623 रुपए प्रति 10 ग्राम का क्लोज हुआ था।

 

वही आज 1 किलोग्राम चांदी के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिला। जो कि 537 रुपए तेज होकर 90500 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।

 

आज का गोल्ड सिल्वर रेट टुडे

सोना और चांदी आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार नीचे दिया गया है।

  • 999 शुद्धता 24 कैरेट सोना रेट 76132 रुपए प्रति 10 ग्राम 509 रु महंगा
  • 995 शुद्धता वाला सोना का भाव 75827 रुपए प्रति 10 ग्राम 507 रु महंगा
  • 916 शुद्धता 22 कैरेट सोना की कीमत 69737 रुपए प्रति 10 ग्राम 466 रु महंगा
  • 750 शुद्धता 18 कैरेट सोना का दाम 57099 रुपए प्रति 10 ग्राम 382 रु महंगा
  • 585 शुद्धता 14 कैरेट सोना रेट 44537 रुपए प्रति 10 ग्राम 297 रु महंगा
  • 999 शुद्धता 1 किलो चांदी का रेट 90500 रुपए प्रति किलो में 537 रुपए महंगी हुई।

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉मिलों की सीमित मांग के कारण सरसों रेट में गिरावट, जानें सरसों भाव तेजी मंदी रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें 👉सोयाबीन नई आवक का प्रेशर, कीमतों पर दिखा असर, जानें सोयाबीन भाव तेजी मंदी रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें 👉 किसान बीज खरीदते समय गेहूं, सरसों, चना व अन्य किस्म बीज की गुणवत्ता की पहचान कैसे करें

Conclusion: आज आपने www.superkheti.com सोना, चांदी की कीमत में गिरावट (Gold Silver Price Update 14 October 2024) इसके अलावा आप हर रोज सोना और चांदी की कीमत के बारे में आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com विजिट कर जानकारी ले सकते हैं। वहीं शनिवार और रविवार को अवकाश होने से सोना और चांदी की कीमत अपडेट नहीं किया जाता। ऊपर दिए गए रेट बिना जीएसटी शामिल हैं।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!