गेहूं एचडी 3388 किस्म का उत्पादन, बुवाई और अन्य खासियत, जानें Gehu Ki Nai Variety HD 3388 की पूरी जानकारी…
Gehu Ki Nai Variety HD 3388: गेहूं की बुवाई का सीजन आरंभ होने को है और किसानों के द्वारा तैयारियां शुरू हो चुका है। इसी बीच किसानों के लिए गेहूं की नई वैरायटी Gehu Ki Nai Variety HD 3388 (एचडी 3388) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के द्वारा लॉच किया गया है।
गेहूं की इस एचडी 3388 किस्म को किसानों को अपनी भूमि में जहां पर पर्याप्त मात्रा में सिंचाई (पानी) की सुविधा है। वहां पर इस गेहूं की बुवाई करने की सलाह दिया गया है। आइए जानें आज गेहूं की नई किस्म HD 3388 में किसानों को उपज, पकने में अवधि, और अन्य क्या क्या है विशेषताएं, Gehu Ki Nai Variety HD 3388 की पूरी जानकारी के साथ…
गेहूं की नई किस्म एचडी 3388 की विशेषताएं क्या है
Gehu Ki Nai Variety HD 3388 Details In Hindi: यह HD 3388 गेहूं वैरायटी को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने ज्यादा गर्म वाले मौसम में अधिक पैदावार देने वाली किस्म को विकसित किया गया है जो कि किसानों के लिए अधिक लाभ देने वाली किस्म हो सकता है। क्योंकि यह किस्म कम समय में पककर तैयार होगा।
लेकिन किसानों को जहां पर सिंचाई करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की आवश्यकता रहेगी। आईसीएआर (ICAR) के द्वारा विकसित इस गेहूं में बाजार में डिमांड अच्छी रहने की संभावना है क्योंकि इसके आटे से बनने वाली रोटी बेहद ही स्वादिष्ट बनेगी इसलिए किसानों को इस गेहूं की बुवाई का सलाह दिया गया है।
गेहूं किस्म एचडी 3388 को भारतीय कृषि रिसर्च संस्थान (IARI) जो कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अधीन संस्थान है। उसके दोबारा तैयार की गई। पिछले कुछ समय में संस्थान की ओर से 11 किस्म तैयार किया गया है। जिसमें से यह Gehu Ki Nai Variety HD 3388 किस्म को भी विकसित किया है।
एचडी 3388 किस्म अधिक गर्म मौसम में कारगार
देश के कई ऐसे क्षेत्र जहां पर मौसम अधिक गर्म होने के चलते गेहूं के उत्पादन में गिरावट देखने को मिलती है लेकिन गेहूं की यह Gehu Ki Nai Variety HD 3388 वैरायटी अधिक तापमान वाले इलाकों में भी अधिक उत्पादन देने वाली किस्म है ऐसे में भारतीय कृषि रिसर्च संस्थान (ICAR-IARI) के मुताबिक मैदानी हिस्सों में बुवाई की सलाह दी गई है।
देश के मैदानी हिस्सों में खरीफ फसल की कटाई होने के बाद किसानों के द्वारा खाली छोड़ दिया जाता। और बुवाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की सुविधा है वहां पर इसकी बुवाई करें तो अच्छा उत्पादन मिलेगा बता दें कि इस गेहूं की किस्म को पानी की आवश्यकता तो कम रहती है। लेकिन किसानों को समय पर पानी देना भी आवश्यक है नहीं तो इसके पौधों का विकास नहीं हो पाएगा।
एचडी 3388 गेहूं पकने में समय
यह गेहूं किस्म एचडी 3388 में किसानों को भारतीय कृषि रिसर्च संस्थान (ICAR-IARI) के द्वारा मिली जानकारी अनुसार मैदानी हिस्सों में 125 दिन में कटाई के लिए तैयार हो जाएगा। वहीं गेहूं की अन्य वैरायटी पकाने में करीब 145 से लेकर 160 दिन का समय लगता है लेकिन यह किस जल्द ही पक जाएगा।
कितना उत्पादन मिलेगा इस किस्म में
गेहूं की एचडी 3388 वैरायटी को लगाने पर किसानों को 52 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज देने में सफलता मिलेगी। इसके अलावा इस किस्म में कई तरह के रोगों से छुटकारा या फिर यू कहे कि यह किस्म कई तरह के रोगों से लड़ने में सक्षम है। जिस कारण किसानों को अपनी गेहूं की फसल में खर्च कम होगा।
एचडी 3388 किस्म को कहां कहां पर बुवाई करें
गेहूं का नई किस्म HD 3388 की बुवाई करने के लिए
एक्सपर्ट के मुताबिक देश के 6 राज्यों के लिए उपयुक्त माना गया है। जोकि बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड असम और ओडिशा राज्य के किसान इस गेहूं की बुवाई के लिए सुझाव दिया गया है। इसके अलावा हिस्सों में किसान पहाड़ी इलाकों में खेती करते हैं। उनके लिए बुवाई करने की सलाह नहीं दिया गया है।
गेहूं की नई किस्म एचडी 3388 का बीज कहा मिलेगा
उन्नत किस्म एचडी 3388 का सीड (बीज) को किसान बुवाई के लिए पूसा नई दिल्ली से प्राप्त कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर किसान नेशनल सीड कॉरपोरेशन (NSC) के माध्यम से किसानों बीज खरीद कर सकते हैं। इसके अलावा किसान जिला, राज्य स्तर पर किसान विज्ञान केंद्र एवम् बीज केंद्रों से इस नई उत्तम गेहूं किस्म एचडी एचडी 3388 को खरीदा जा सकता है।
नोट :- एचडी 3388 से जुड़ी अधिक जानकारी हेतु किसान अपने आसपास के नजदीकी कृषि विभाग से संपर्क कर जानकारी प्राप्त करें।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है। मैं सुपर खेती (Super Kheti) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों अपनी कृषि से जुड़ी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मैं किसानों के लिए ताजा न्यूज और योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं लगातार 3 साल से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं।