Gehu Ki HD 3410 Variety Details: किसान अपने खेत में लगाएं 130 दिन में पकने वाली गेहूं की नई किस्म, शानदार उत्पादन के साथ मिलेगा कई अन्य लाभ

नई गेहूं वैरायटी की बुवाई, 130 दिन के समय में शानदार उत्पादन, जानें इस Gehu Ki HD 3410 Variety Details

Gehu Ki Kheti: रबी सीजन आरंभ होने को है और किसानों के द्वारा अब गेहूं बुवाई को लेकर तैयारी का कार्य गति पकड़ रहा है। देशभर में गेहूं की बुवाई का कार्य अलग-अलग क्षेत्र में होता है। और विभिन्न संस्थाओं के द्वारा गेहूं की मौसम व क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग गेहूं का विकसित भी किया गया है। किसान भाइयों आज हम बात करेंगे भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) की ओर से गेहूं की उन्नत किस्म में से एक गेहूं एचडी 3410 (Gehu Ki HD 3410 Variety Details) जिसको लॉन्च किया गया है।

Gehu Ki HD 3410 Variety Details: गेहूं की यह उन्नत किस्म के बुवाई करने से किसानों को कई तरह के रोगों से छुटकारा मिलेगा। वहीं इससे किसान कम खर्चे में अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि यह गेहूं की यह अन्य गेहूं के मुकाबले में जल्द पैक कर तैयार होगा और इस गेहूं में अधिक मात्रा में प्रोटीन की मात्रा होने से इसकी मांग की लगातार अच्छी रहती है। इस गेहूं की एचडी 3410 बुवाई का कार्य जल्दी करने पर अधिक उत्पादन प्राप्त होगा।

किसान भाइयों गेहूं की एचडी 3410 किस्म में क्या क्या विशेषताएं हैं, इसके अलावा बुवाई के उपयुक्त स्थान, पकने का समय, पैदावार, ओर अन्य खासियत, जानें Gehu Ki HD 3410 Variety Details…

गेहूं की एचडी 3410 वैरायटी में क्या क्या विशेषताएं हैं

गेहूं की वैरायटी HD- 3410 को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) के द्वारा फरवरी 2023 में पेश किया गया। गेहूं की इस किस्म को लांच होने के बाद केंद्र के द्वारा बुवाई के लिए मंजूरी भी दिया गया था। गेहूं की खेती होने वाले क्षेत्र जहां पर उपयुक्त सिंचाई होता है। उनके लिए गेहूं की एचडी 3410 को सही माना गया है। गेहूं की यह वैरायटी तेजी से बढ़ने वाली किस्म में से एक है।

इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं की 2 नई वैरायटी हुई लॉन्च, मिलेगा कम पानी में बेहतरीन उत्पादन

 

गेहूं किस्म एचडी 3410 बुवाई के लिए स्थान

बता दें कि गेहूं एचडी 3410 की बुवाई के लिए किसानों को आईसीएआर IARI दिल्ली के कृषि वैज्ञानिकों की सलाह के मुताबिक इस किस्म को देश के हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश व दिल्ली के लिए जहां पर सिंचाई होता है उन हिस्सों में बुवाई के लिए उपयुक्त सलाह दी गया है। किसने की जानकारी के लिए बताते हैं कि गेहूं की किस्म एचडी 3410 को पानी की आवश्यकता कम मात्रा में चाहिए लेकिन फिर भी अगर सिंचाई समय से देरी होता है तो उत्पादन में नुकसान भी हो सकता है इसलिए जिन हिस्सों में किसानों के द्वारा नहर, नदियां या तालाब या नलकूप के द्वारा सिंचाई कर अच्छा उत्पादन ले सकते हैं।

 

गेहूं की किस्म एचडी 3410 में कितना मिलेगा उत्पादन

यह गेहूं वैरायटी में उपज और पकने के समय को लेकर भी भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) के द्वारा जानकारी के मुताबिक यह गेहूं की एचडी 3410 को पकने में 130 दिन का समय लगेगा। वहीं गेहूं के अन्य किस्म में इस समय से अधिक यानी 145 दिन समय पकने में लेती है। गेहूं की वैरायटी एचडी 3410 में प्रति हेक्टेयर उपज 67 क्विंटल तक प्राप्त होता है। वहीं अन्य किस्म में यह उत्पादन प्रति हेक्टेयर 63 क्विंटल तक रहता है। इसके अलावा इस किस्म में प्रोटीन की मात्रा भी 12.6 प्रतिशत पाया जाता है जो कि अन्य किस्म के मुकाबले में अधिक है।

गेहूं एचडी 3410 की अन्य जानकारी

इस गेहूं के किस्म में पौधों की ऊंचाई कम रहता है। जो की 100 से लेकर 105 सेंटीमीटर तक होता है। इसके अलावा इस किस्म में पकाने में कम समय में और कई रोगों से लड़ने में सक्षम मानी गई है। इस गेहूं के मिलने वाले आटे से ब्रेड, बिस्किट व अच्छी क्वालिटी का आटा भी मिलता है। गेहूं की किस्म HD 3410 में आयरन, प्रोटीन के साथ-साथ अन्य पोषक तत्व अभी अधिक मात्रा में होने से बाजार में मांग बनी रहती है।

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं की नई किस्म HD 3386 कृषि वैज्ञानिकों ने किया तैयार, कई रोगों से छुटकारा, बंपर उत्पादन

इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं की DBW 316 गेहूं की पैदावार कितनी है, जाने इस किस्म की मुख्य विशेषताएं

इसे भी पढ़ें 👉 जानें सरसों 20 किस्में सबसे ज्यादा पैदावार देने वाली सरसों का बीज कौन सा है

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!