उड़द, मूंग, चना, मसूर, मटर और तुवर का कैसा रहेगा बाजार भाव, जाने दलहन दैनिक तेजी मंदी रिपोर्ट

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Join Google News Join Now

 

डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर होने तथा आयातकों की मजबूत पकड़ को देखते हुए आगामी दिनों में इसमें गिरावट की संभावना कम है। उड़द बाजार में अच्छी मांग को देखते हुए दिवाली के बाद अच्छी बढ़त संभव। आइए जानें दलहन दैनिक तेजी मंदी रिपोर्ट अपडेट

दलहन दैनिक तेजी मंदी रिपोर्ट

स्टॉक व मांग को देखते हुए आगामी सप्ताह में इसमें ज्यादा घट-बढ़ की संभावना नहीं है बाजार सीमित दायरे में घूमता रह सकता है। मूंग में सरकारी बिक्री से भी दबाव, फिलहाल ग्राहकी जरुरत अनुसार।

पक्के मालों का उठाव न होने के कारण दाल मिलों की मांग कमजोर होने तथा आयातकों की बिकवाली से लेमन तुवर कमजोर। विदेशी तुवर में नरमी का रुख होने के कारण मांग कमजोर होने से देसी तुवर भी कमजोर। आने वाले दिनों तुवर और घटने की संम्भावना है। तुवर बाजार में कमजोरी का रुख इसलिए सिमित कारोबार की सलाह।

मसूर का स्टाक मंडियों में कनाडा के माल प्रचुर मात्रा में नहीं है। और बड़ी आयातक कंपनियों के माल मुंदड़ा पोर्ट पर ऊंचे पड़ते के उतरने वाले हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए कनाडा के माल में थोड़ा ठहर कर तेजी आएगी। आने वाले दिनों में हाजिर में मसूर मंदी होने का डर नहीं दिख रहा है। मसूर MSP में बढ़ोत्तरी से भी भाव में मजबूती के आसार।

 

इसे भी पढ़ें 👉 दिवाली त्योहार पर किसानों को बड़ी खुशखबरी, सरसों गेहूं चना जो सूरजमुखी का MSP में हुआ बढ़ोतरी

आयातकों की बिकवाली से विदेशी मटर में मांग कमजोर होने से देशी मटर में भी कमजोर कारोबार हुआ। मांग और आपूर्ति को देखते हुए आगामी सप्ताह में इसमें और गिरावट की संभावना है। काबुली चना में ग्राहकी औसत भाव में बढ़त की उम्मीद कम। दिल्ली देशी चना में कमजोर जारी, ग्राहकी नीरस। चना MSP बढ़ा लेकिन भाव में बढ़त की उम्मीद कम।

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉

Conclusion:- आज आपने सुपर खेती पर जाना उड़द, मूंग, चना, मसूर, मटर और तुवर का कैसा रहेगा बाजार भाव, जाने दलहन दैनिक तेजी मंदी रिपोर्ट। किसी भी फसल में तेजी या फिर मंदी आगामी दिनों में होने वाले मौसम के साथ-साथ डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें और किसी भी व्यापार में नुकसान होने पर हम जिम्मेवार नहीं होंगे। क्योंकि हमारा काम है जानकारी देना। व्यापार अपने विवेक से ही करना चाहिए।

 

 

 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!