कपास के भाव में तेजी आने की संभावना है क्या? जानें क्या है कृषि विशेषज्ञ Cotton Price Update पर राय…
Cotton Price Update: देश में मौजूदा समय वह बीते कुछ दिनों से खासकर कपास उत्पादक राज्य तमिलनाडु में फेंगल तूफान के चलते बारिश देखने को मिल रहा है। जिसके चलते है ।
वहीं इसके अलावा मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र राज्य में उसे आने के साथ-साथ विपरीत मौसम के चलते किसानों को कई समस्या देखने को अवश्य मिला है। लेकिन कपास के उत्पादन में अनुमान के मुताबिक 8 फीसदी कम होने से किसानों को कपास कीमत अच्छी होने के संकेत मिले हैं।
इसी प्रकार महाराष्ट्र राज्य की अकोला मंडी में कपास के ताजा रेट एमएसपी को पार कर चुका है। और देश के विभिन्न मंडियों में किसानों को अच्छा भाव मिलने की संभावनाएं बढ़ गई है
इस बार कपास की फसल का उत्पादन को लेकर कपास उत्पादन एवं उपभोग समिति (CCPC) की ओर से वर्ष 2024-25 फसल (अक्टूबर-सितंबर) के दौरान कपास का कुल उत्पादन 299.26 लाख गांठ (प्रति गांठ 170 किलोग्राम) होने का अनुमान जताया है।
इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं रेट में बीते सप्ताह रही तेजी, आगे क्या गेहूं में तेजी आ सकती है?, जानें पूरी डिटेल
वहीं बीते साल कपास की फसल का उत्पादन 325.22 लाख गांठ हुआ यानी अबकी बार 8% कम रहा। कपास के उत्पादन में आने वाली कमी का मुख्य कारण की बात करें तो इस वर्ष कपास का बुवाई क्षेत्रफल कम होना भी माना गया है। कपास की बुवाई इस सीजन 113.6 लाख हैक्टेयर भूमि में किया गया। जो की 1 साल पहले कपास की खेती के लिए बुआई 126.88 लाख हेक्टेयर क्षेत्र से 10 प्रतिशत कम हुआ है।
कपास पैदावार में कमी होने के आसार
CCPC के द्वारा अनुमान के मुताबिक बीते वर्ष फसल 435.75 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर हुआ और इसके मुकाबले में उत्पादन का 47.84 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर हुआ है। प्रति हेक्टेयर उत्पादन अधिक होने के बावजूद अबकी बार कल उत्पादन में गिरावट होने की बात कही गई है।
व्यापार निकाय कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी सी ए आई के अनुसार अनुमान के मुकाबले में CCPC (सीसीपीसी) की ओर से उत्पादन अनुमान थोड़ा कम हुआ है। जिसमें उत्पादन अनुमान 302 लाख गांठ होने का लगाया गया है।
CCPC (सीसीपीसी) की ओर से अनुमान के मुताबिक राजस्थान हरियाणा व पंजाब राज्य जो कि उत्तरी क्षेत्र में पड़ता है और यहां पर रखवा कम होकर 12.38 लाख हेक्टेयर (17.96 लाख हेक्टेयर) हुआ है।
कहां पर हुआ कपास का एमएसपी रेट से अधिक कीमत
बता दे की 23 नवंबर को महाराष्ट्र राज्य में महाराष्ट्र कृषि विपणन बोर्ड के मुताबिक है प्रदेश के कई मंडियों में कपास की अराइवल में तेजी देखने को मिला। वही इस दौरान राज्य के कई मंडियों में कपास के थोक उच्चतम कीमत न्यूनतम समर्थन मूल्य के पास पहुंच गया जो कि बीते कई सप्ताह से काफी कमजोर था।
Cotton Price Update: जिसमें महाराष्ट्र की अकोला मंडी में सबसे अधिक औसत दाम प्रति क्विंटल 7433 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। वहीं केंद्र सरकार के ओर से कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य मीडियम स्टेपल का 7121 रुपए और लंबा रेशा का 7521 रुपए प्रति कुंतल तय किया गया है
क्या न्यूनतम समर्थन मूल्य से होगा अधिक कीमत
कपास उत्पादन एवं उपभोग समिति (CCPC) वी कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएआई) की ओर से जारी किए गए अपने कपास उत्पादन अनुमान को कम बताया है और इसके अलावा किसानों को अपनी कपास की फसल में विपरीत मौसम होने से भी नुकसान हुआ है।
वहीं सरकार की ओर से महाराष्ट्र के किसानों से कपास खरीदने को लेकर निर्देश मंडियों में जारी किया गया है। और ऐसे में कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक कपास के किसानों को आगामी कुछ सप्ताह के दौरान कपास का कीमत एमएसपी से भी अधिक मिल सकता है। कपास के उत्पादन में कमजोर होने की आशंकाओं से कपास के रेट ऊपर जाने की संभावना को बल दिया है।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 इस सप्ताह में सरसों के भाव हुवे कमजोर, सरसों के भाव बढ़ सकते हैं क्या?
इसे भी पढ़ें 👉 इस सप्ताह में सरसों के भाव हुवे कमजोर, सरसों के भाव बढ़ सकते हैं क्या?
Conclusion:- आज आपने सुपर खेती पर जाना Cotton Price Update: कपास के रेट में तेजी की उम्मीद, किसान जानें क्या रहेगा इसका मुख्य कारण । किसी भी फसल में तेजी या फिर मंदी आगामी दिनों में होने वाले मौसम के साथ-साथ डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें और किसी भी व्यापार में नुकसान होने पर हम जिम्मेवार नहीं होंगे। क्योंकि हमारा काम है जानकारी देना। व्यापार अपने विवेक से ही करना चाहिए।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है। मैं सुपर खेती (Super Kheti) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों अपनी कृषि से जुड़ी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मैं किसानों के लिए ताजा न्यूज और योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं लगातार 3 साल से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं।