Chana Teji Mandi Report: चना की कीमत में गिरावट, जानें देशी चना, काबुली चना में आगामी दिनों कैसा रहेगा बाजार, चना तेजी मंदी रिपोर्ट

बीते सप्ताह आरंभ में सोमवार दिल्ली राजस्थान जयपुर न्यूनतम भाव 7050 से अधिकतम रेट 7075 रुपये पर खुला था। और शनिवार शाम चना न्यूनतम भाव 6850 से अधिकतम रेट 6875 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान चना दाल बेसन में मांग न रहने से -200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ, सुस्त घरेलू मांग के कारण चना बाजार सप्ताह के दौरान रहा कमजोर।

Chana Teji Mandi Report Today

Chana Teji Mandi Report: ऑस्ट्रेलिया चना के फारवर्ड भाव में तेज गिरावट का असर घरेलू बाजार पर देखने को मिला। भारत सरकार द्वारा चना आयात खोलने के बाद ऑस्ट्रेलिया में जो चना CNF के $900 उसके ऊपर पहुंच गए थे वह अब घटकर 680 से 685 के डॉलर बोले जा रहे हैं।

इस बीच रिपोर्ट प्राप्त हो रही कि ऑस्ट्रेलिया से एक जहाज 19 नवंबर को 30000 टन चना के साथ मुंद्रा पोर्ट पहुंच रहा है। फिलहाल चना बाजार का सेंटीमेंट नीरस दिखाई पड़ रहा है और अभी भाव में गिरावट की संभावना अधिक जान पड़ती है।

 

इसे भी पढ़ें 👉 सोयाबीन की कीमत में हुआ सुधार, MSP खरीद संशोधित, क्या सोयाबीन रेट होगा 5000 रुपए के पार

देश में चना का स्टॉक कमजोर होने के साथ-साथ बुवाई की भी धीमी शुरुआत हुई है लेकिन ऑस्ट्रेलिया से सस्ते भाव मिलने से बाजार की मनोवृत्ति नकारात्मक है। दिल्ली चने अपने लगभग लगभग सभी मजबूत सपोर्ट को तोड़ के 7000 पर पहुंच गया है और फिलहाल अगला सपोर्ट 6775 पर बन रहा है।

ऑस्ट्रेलिया चना के सस्ते भाव को देखते हुए घरेलू बाजार में चना पर दबाव जारी रहने की संभावना है। देशी चना का कम स्टॉक और सुस्त बुवाई को देखते हुए दिल्ली चना में सुधार देखने को मिल सकता है लेकिन बड़ी तेजी की लिए 7325 का रेजिस्टेंस तोड़ना जरुरी। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।

काबली कंटेनर तेजी मंदी रिपोर्ट

 

Kabuli Chana Teji Mandi Report: बीते सप्ताह आरंभ में सोमवार इंदौर नया (40/42) 15900 रुपये पर खुला था। और शनिवार शाम काबली कंटेनर 15500 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान काबली कंटेनर में मांग न रहने से -400 रूपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ।

13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में कुम्भ मेला आरंभ होगा जो 26 फरवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश से लाखों यात्री आने वाले हैं। इस कारण से से बड़ी मांग रहेगी, और इसका 15 दिसंबर 2024 खरीदारी आरंभ हो जाएगी।

रमजान 28 फरवरी 2025 से शुरू होंगे, जिससे अंतरराष्ट्रीय मांग 1 दिसंबर 2024 से बढ़ने लगेगी। शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है, और इससे जुड़ी मांग अगले 2-4 दिनों में शुरू हो जाएगी।

व्यापारियों के पास स्टॉक की कमी है; खपत वाले इलाकों में भी पिछले दो महीनों से नियमित बिक्री के कारण स्टॉक खत्म हो गया है। एक्सपोर्ट के लिए 50-52 काउंट काबुली चना की श्रीलंका से नियमित मांग बनी हुई है।

बड़ी कंपनियां भाव में गिरावट होते ही खरीदारी करने लगती हैं। बड़े व्यापारिक घरानों ने फिर से माल स्टॉक करना शुरू कर दिया है। इनके स्टॉक पूरा होने पर बाजार में बड़ा उछाल दिखाई दे सकता है।

अल्जीरिया की सरकार को मोटे माल की आपूर्ति के लिए भारत के अलावा कोई विकल्प नहीं है। निमाड़ और मालवा के किसानों ने काबुली चने की बिजाई बहुत देरी से की है, जिसके कारण 5 मार्च 2025 से पहले नया काबुली चना आने की संभावना नहीं है।

निमाड़ और मालवा में किसानों ने काबुली चना की बिजाई 25-40% तक घटाई है और मक्का की बिजाई बढ़ा दी है। इंदौर मंडी में किसानों की फसल की आवक, जो पहले 5000-5500 बोरी प्रति दिन थी, अब घटकर 2000-3000 बोरी प्रति दिन रह गई है।

इन सभी कारणों के आधार पर, काबुली चना में बहुत बड़ी तेजी का संकेत मिल रहा है। उम्मीद की जा सकती है कि 30 नवंबर 2024 से पहले इसका भाव ₹16,300 प्रति क्विंटल को पार कर सकता है। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 प्रदेश सरकार दे रही लहसुन की खेती करने पर भारी सब्सिडी, जल्द करें आवेदन

इसे भी पढ़ें 👉 सरसों की टाइट सप्लाई व आगे मांग निकलने की संभावना, क्या सरसों का भाव बढ़ेगा

Conclusion:- आज आपने सुपर खेती पर जाना Chana Teji Mandi Report: चना की कीमत में गिरावट, जानें देशी चना, काबुली चना में आगामी दिनों कैसा रहेगा बाजार, चना तेजी मंदी रिपोर्ट। किसी भी फसल में तेजी या फिर मंदी आगामी दिनों में होने वाले मौसम के साथ-साथ डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें और किसी भी व्यापार में नुकसान होने पर हम जिम्मेवार नहीं होंगे। क्योंकि हमारा काम है जानकारी देना। व्यापार अपने विवेक से ही करना चाहिए।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!