Soyabean Teji Mandi Report: संकटग्रस्त किसानो की मदद के लिए सरकार की मध्यस्थता से सोयाबीन की कीमतों का भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है। पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनने पर सोयाबीन का एमएसपी 6000 रुपए करने का वादा किया।
क्या सोयाबीन रेट होगा 5000 रुपए के पार
कृपया ध्यान दें कि, एमएसपी में बढोतरी नहीं की गई है। और यह मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सिर्फ एक घोषणा था। कृषि मंत्रालय ने सोयाबीन खरीद के लिए नमी की मात्रा को संशोधित किया है।
संशोधित अधिसूचना के अनुसार किसान 15% तक नमी वाली सोयाबीन सरकारी एजेंसियों को बेच सकते हैं। इससे उम्मीद जगी है कि सरकार बड़ी मात्रा में खरीद शुरू करेगी।
सरकार ने इस साल 32.23 लाख टन सोयाबीन खरीद का लक्ष्य रखा है। लेकिन अबतक सिर्फ 39398 टन ही खरीद हई है। किसान, व्यापार सोत इस वर्ष कम उपज और फसल की रिपोर्ट कर रहे हैं।
वायदा कारोबार पर प्रतिबंध दिसंबर में खत्म होने वाला है और कारोबारी सूत्रों का मानना है कि सरकार वायदा कारोबार फिर से शुरू करने के पक्ष में है।
स्टाकिस्ट, प्लांट तेजी की उम्मीद में बड़ी मात्रा में सोयाबीन खरीद रहे हैं। महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट ने 4500 के आसपास सपोर्ट लिया है और यहां से मजबूत बने रहने की उम्मीद है
यदि सरकार अपनी खरीदारी लक्ष्य पूरा करती है और वायदा कारोबार फिर से शुरू होता है, तो संभावना है कि सोयाबीन की कीमतें फिर से 5000 और उससे अधिक के स्तर तक पहुंच सकती है। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 प्रदेश सरकार दे रही लहसुन की खेती करने पर भारी सब्सिडी, जल्द करें आवेदन
इसे भी पढ़ें 👉 प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, कृषि मंत्री ने दिए निर्देश, जल्द मिलेगा 77 करोड़ से अधिक का बीमा क्लेम राशि
इसे भी पढ़ें 👉 सरसों की टाइट सप्लाई व आगे मांग निकलने की संभावना, क्या सरसों का भाव बढ़ेगा
Conclusion:- आज आपने सुपर खेती पर जाना Soyabean Teji Mandi Report सोयाबीन की कीमत में हुआ सुधार, MSP खरीद संशोधित, क्या सोयाबीन रेट होगा 5000 रुपए के पार। किसी भी फसल में तेजी या फिर मंदी आगामी दिनों में होने वाले मौसम के साथ-साथ डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें और किसी भी व्यापार में नुकसान होने पर हम जिम्मेवार नहीं होंगे। क्योंकि हमारा काम है जानकारी देना। व्यापार अपने विवेक से ही करना चाहिए।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है। मैं सुपर खेती (Super Kheti) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों अपनी कृषि से जुड़ी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मैं किसानों के लिए ताजा न्यूज और योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं लगातार 3 साल से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं।