Budget 2025 In India: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से 1 फरवरी 2025 के तकरीबन सुबह 11:00 बजे यूनियन बजट 2025 (Budget 2025 Expectations) को पेश किया जाएगा। ऐसे में क्या इस बजट के दौरान सोने की कीमत को सस्ता होगा या नहीं यह तो समय ही बताएगा लेकिन ज्वैलरी इंडस्ट्री सरकार के द्वारा गोल्ड पर जीएसटी (Gold GST) कम को लेकर मांग किया जा रहा है।
01 February Budget 2025 Expectations
प्राप्त जानकारी के अनुसार बजट 2025 में गुड्स और सर्विसेज टैक्स (GST) की दरों को कम करने के लिए जेम्स व ज्वेलरी इंडस्ट्री के द्वारा मांग किया जा रहा है।
Budget 2025 Expectations: बता दें कि इंडस्ट्री के अनुसार वर्तमान में तीन प्रतिशत जीएसटी को कम कर एक प्रतिशत Revenue Equivalence Ratio करने की मांग किया गया है। उनके (इंडस्ट्री) मुताबिक वर्तमान समय में तीन प्रतिशत जीएसटी (GST) से एक बड़ा कास्ट बोझ बनता जा रहा है और कंपटीशन पर भी असर दिखाई देता। जिसके चलते रोजगार के अवसर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें 👉 आज पेट्रोल डीजल के रेट कितना महंगा हुआ या फिर सस्ता, जानें आज का पेट्रोल डीजल का Rs
सोना के रेट ऊंचा होने पर GST पर असर
बता दें कि GJC के द्वारा आगामी बजट 2025 में जीएसटी दर को 3% से कम कर 1% को लेकर डिमांड किया गया था। जिसके चलते इंडस्ट्री को राहत प्राप्त होगा।
ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (GJC) के चेयरमैन राजेश रोकड़े की ओर से बताया गया कि कारोबार को समर्थन देने के लिए टेक्स को घटाने के मांग किया गया। उनके मुताबिक सोने की कीमत में लगातार वृद्धि के चलते मौजूदा जीएसटी दर के चलते ग्राहकों व उद्योग दोनों के लिए बोझ बन रही है। एसएमएस सरकार के द्वारा जीएसटी को 3% से काम करके 1% करने की आवश्यकता उन्होंने कहा कि जीएसटी कम करने के अलावा चलते इंडस्ट्री को आसानी से लोन भी प्राप्त होना चाहिए।
Tax घटने का ग्रामीण सेक्टर को होगे लाभ
उनके मुताबिक सरकार के द्वारा GST के दर को घटाने के चलते केवल ग्राहकों को ही लाभ मिलेगा। जिसमें मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों में मदद अधिक मिलेगी
क्योंकि आप लोगों को गहनों तक पहुंच आसान हो जाएगा।
GST दर का लैब-ग्रोन डायमंड्स किया जाए
वही On Lab-Grown Diamonds को लेकर इंडस्ट्री की मांग जिसमें लैब-ग्रोन डायमंड्स के लिए रियायती GST दर लागू की जाए। जिस कारण से इसको टिकाऊ व किफायती विशेषताओं का पहचान प्राप्त हो सकता है। मौजूदा समय के लिए लैब-ग्रोन डायमंड्स व प्राकृतिक दोनों तरह से GST दर समान लागू है।
ज्वेलरी सेक्टर में समर्पित मंत्रालय का मांग
वही GJC की ओर से सरकार से ज्वेलरी सेक्टर को लेकर 1 समर्पित मंत्रालय का मांग भी किया गया है। इसके साथ साथ केंद्रीय मंत्री के नियुक्ति व राज्य-स्तरीय नोडल कार्यालय का मांग किया है।
Gold Monetization Scheme & EMI में चेज का मांग
बता दें कि GJC के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता के द्वारा कहा गया है कि ज्वेलरी पर EMI की सुविधा देने मांग सरकार से कर रहे हैं। जो कि सरकार से इंडस्ट्री लंबे समय से कर रही है। वहीं Gold Monetization Scheme (गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम) को लेकर भी पुनर्गठित करने की आवश्यकता है। जिसके चलते घरेलू सोना को अर्थव्यवस्था में लाया जा सकता है व आयात पर निर्भरता को कम किया जा सके।
WhatsApp पर जुड़े 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 आज ग्वार, अरंडी, सोना चांदी वायदा कारोबार में उछाल, जानें वायदा कारोबार कहां से शुरुआत
इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं एक हफ्ते में 200 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल, बीते साल से 800 रुपए तेजी, 2025 क्या गेहूं में तेजी आ सकती है?

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है। मैं सुपर खेती (Super Kheti) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों अपनी कृषि से जुड़ी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मैं किसानों के लिए ताजा न्यूज और योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं लगातार 3 साल से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं।