आज शुक्रवार 10 जनवरी 2025 के दिन राष्ट्रीय तेल कंपनियों की ओर से डीजल व पेट्रोल की ताजा कीमत को अपडेट किया गया। Petrol Diesel Prices Today (डीजल व पेट्रोल के ताजा रेट) की बात किया जाए तो अपडेट के अनुसार आज डीजल व पेट्रोल की कीमतों में कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है।
आज के ताजा पेट्रोल डीजल का कीमत | Petrol Diesel Prices Today
या यूं कह सकते हैं कि लगभग समान कीमत बनी हुई है। वहीं इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल कीमतों ऊपर नीचे हो रहे हैं ऐसे में आज देश के चार बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है आईए जानते हैं।
आज के कच्चे तेल का रेट रहे
Petrol Diesel Prices Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में आज कच्चे तेल के दाम की बात करें तो WTI क्रूड 74.19 डॉलर प्रति बैरल व ब्रेंट क्रूड 77.21 डॉलर प्रति बैरल के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं इसके अलावा भारत में आज सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार 10/01/2025 को कीमत जारी कर दी गई है। जिसमें पेट्रोल डीजल का रेट स्थिर देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें 👉 किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार की घोषणा, फसल मुआवजा राशि देरी से जारी होने पर किसानों को मिलेगा 12% का ब्याज
आज दिल्ली में मुंबई, चेन्नई व कोलकाता की कीमत नीचे दी गई है।
1). आज दिल्ली का पेट्रोल Rate 94.77 रुपए प्रति लीटर पर है। वहीं डीजल का रेट (Rate) 87.67 रुपए प्रति लीटर पर है।
2). आज मुंबई में पेट्रोल का Price 103.44 रुपए/ लीटर पर है। वही डीजल का Price 89.97 रुपए/ लीटर पर है।
3). कोलकाता आज का पेट्रोल का RS 104.95 रुपए प्रति लीटर व डीजल का Rs 91.76 रुपए पर है।
4). आज चेन्नई का पेट्रोल के दाम 100.80 रुपए प्रति लीटर, वहीं 92.39 रुपए प्रति लीटर डीजल का रेट है।
आज अन्य शहरों में पेंट्रोल डीजल का भाव
- बेंगलुरु का पेट्रोल कीमत 102.86 रुपए प्रति लीटर, डीजल का रेट 88.94 रुपए प्रति लीटर
- लखनऊ का पेट्रोल Rate 94.65 रुपए प्रति लीटर, डीजल का Rs 87.76 रुपए/ लीटर
- नोएडा का पेट्रोल कीमत 94.87 रुपए / लीटर, डीजल का रेट 87.76 रुपए प्रति लीटर।
- गुरुग्राम में पेट्रोल Rate 94.98 रुपए प्रति लीटर, डीजल का रेट 87.85 रुपए प्रति लीटर
- चंडीगढ़ शहर में पेट्रोल 94.24 रुपए / L, डीजल का रेट 82.40 रुपए प्रति लीटर।
- पटना शहर में पेट्रोल Price 105.42 रुपए , डीजल रेट 92.27 रुपए प्रति लीटर पर है।
WhatsApp पर जुड़े 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 आज ग्वार, अरंडी, सोना चांदी वायदा कारोबार में उछाल, जानें वायदा कारोबार कहां से शुरुआत
इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं एक हफ्ते में 200 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल, बीते साल से 800 रुपए तेजी, 2025 क्या गेहूं में तेजी आ सकती है?
पेट्रोल डीजल के रेट का ताजा अपडेट कहां पर चेक करें
बता दें कि हर दिन सुबह के 6 बजे पर डीजल व पेट्रोल के ताजा रेट अपडेट किया जा रहा है। हमारे देश भारत में अंतरराष्ट्रीय बाजारों के साथ डीजल पेट्रोल का रेट में बढ़ोतरी या गिरावट दर्ज किया जाता है। ऐसे में भारतीय तेल कंपनियों के द्वारा इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर का समीक्षा करने के पश्चात पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव किए जाएंगे।
जिसके चलते डीजल (Diesel) , पेट्रोल (Petrol) के रेट हर दिन सुबह के हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल व भारत पेट्रोलियम तेल कंपनियां देश के अलग अलग हिस्सों में 6 शहरों की पेट्रोल डीजल कीमत का जानकारी अपडेट दिया जा रहा है।
अपने नजदीकी शहर का तेल का कीमत जाने
बता दे कि हमारे देश में अलग-अलग राज्यों के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टैक्स के अनुसार डीजल , पेट्रोल Rate अलग रहता है। ऐसे में डीजल पेट्रोल का रेट जानने के लिए अपने फोन पर SMS प्राप्त करने पर पेट्रोल डीजल कीमत का पता लगाया जा सकता है और। जिसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड को दर्ज कर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा ।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है। मैं सुपर खेती (Super Kheti) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों अपनी कृषि से जुड़ी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मैं किसानों के लिए ताजा न्यूज और योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं लगातार 3 साल से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं।