गुजरात प्रदेश में आज अरंडी की आवक के सामने डिमान्ड यथावत रहने से भाव में कोइ गिरावट न होकर मजबूत थे। ट्रेडर्स का कहना है कि अरंडी की आवक अगर 15 मार्च के बाद भी एक लाख बोरी से ज्यादा नहीं होगी तो अरंडी के उत्पादन की संभावना के आंकडे गलत पडने वाले है।
Arandi Ka Bhav Aaj Ka: पिछले साल फरवरी के प्रथम सप्ताह में दैनिक 1.15 लाख बोरी की आवक थी जो फरवरी का अंतिम सप्ताह होने के बावजूद भी 60000 बोरी से ज्यादा आवक नहीं हो रही है। इसलिए तेजी वालो की मजबूत पकड है, तो दूसरी ओर सप्ताह के अंत में अरंडी तेल का डेटा क्या आता है उस पर तेजी-मंदी का आधार है।
Arandi Ka Bhav Aaj Ka
आज गुजरात में अरंडी की 44000 बोरी (1 बोरी=35 kg), राजस्थान से 11000 बोरी की और सीधा मिलो में 5000 बोरी की आवक के साथ कुल मिलाकर 60000 बोरी की आवक हुई थी। अरंडी के भाव 1255-1275 रुपये प्रति 20 किग्रा था।
वायदा बाजार में आज उतार-चढाव के कारण शीपर्सोने भी भाव में बदलाव किया था। आज एन.के.का सुबह भाव 1310 रुपये था जो अंत में 1300 रुपये, जगाणा शीपर्सो का सुबह भाव 1290 रुपये था जो अंत में 1280 रुपये, कंडला का सुबह भाव 1285 रुपये था जो अंत में 1275 रुपये प्रति 20 किग्रा रहा था। जबकि अरंडी तेल में कंडला डिलिवरी शरत पर रेड्डी-रेड्डी का सुबह भाव 1320 रुपये था जो अंत में 1310 रुपये प्रति 10 किग्रा रहा था।
NCDEX पर 16.40 बजे अरंडी का मार्च अनुबंध 36 रुपए टूटकर 6350 रुपए, अप्रैल अनुबंध 38 रुपए टूटकर 6331 रुपए, मई अनुबंध 10 रुपए बढकर 6410 रुपए प्रति क्विंटल पर ट्रेड हो रहा था। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है। मैं सुपर खेती (Super Kheti) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों अपनी कृषि से जुड़ी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मैं किसानों के लिए ताजा न्यूज और योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं लगातार 3 साल से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं।