कृषि वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की किस्म, (HD-3385 Wheat Variety Details) जानें उत्पादन और बुवाई का समय की पूरी जानकारी।
बीते वर्ष गेहूं की फसल में बढ़ते तापमान और बदलते मौसम से किसानों को काफी परेशानी देखने को मिली जिसे उत्पादन भी कई किस्म में उपज गिर गया था। किसी के लिए किसानों को अगेती बुवाई के लिए गेहूं की कसम एचडी 3385 जिसकी बुवाई करने पर किसानों को बदल रहे जलवायु परिवर्तन में शानदार उत्पादन दे सकती है।
इस किस्म HD-3385 में आखिर क्या खासियत है। और इस किस्म को पकने का समय, प्रति हेक्टेयर उत्पादन कितना मिलेगा। कौन से रोगों से छुटकारा रहेगा के लिए जानते हैं, (HD-3385 Wheat Variety Details) पूरी डिटेल के साथ जानकारी..
गेहूं किस्म HD-3385 की मुख्य विशेषताएं
HD-3385 Wheat Variety Details:- गेहूं की वैरायटी एचडी-3385 को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा दिल्ली वैज्ञानिकों के द्वारा विकसित किया गया है। इस किस्म को किसानों अगेती बुवाई कर सकते हैं। जो कि बदलते हुए मौसम के साथ-साथ बढ़ते हुए तापमान में अच्छा उत्पादन देने वाली किस्म है। इस वैरायटी का तना मजबूत होगा और लंबाई की बात करें तो 95 सेंटीमीटर तक लंबाई रहता है। यानी किसानों को गर्मी के मौसम में शानदार पैदावार देगा।
इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं की 2 नई वैरायटी हुई लॉन्च, मिलेगा कम पानी में बेहतरीन उत्पादन
रोगों के प्रति प्रतिरोधी क्षमता
गेहूं की यह वैरायटी HD-3385 कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक में लगने वाले रोग जैसे :- भूरा या पीला रतुआ के प्रति प्रतिरोधी माना गया है।
गेहूं HD-3385 पकने में समय लगेगा
किसानों की जानकारी के लिए बता दें कि इस वैरायटी में पकने का समय 140 दिन से 145 दिन दिन तक लगेगा। वहीं भूमि और जलवायु के अनुसार कुछ हिस्सों में थोड़ा ऊपर नीचे भी रह सकती है
गेहूं HD-3385 का उत्पादन प्राप्त होगा।
यह गेहूं किस्म HD-3385 में प्रति हेक्टेयर बीते वर्ष 7.5 टन दर्ज किया गया। वहीं औसत उपज प्रति एकड़ 27 से 30 क्विंटल तक मिल सकता है। इस गेहूं की किस्म में यह बताइए की पैदावार पानी वाली क्षेत्र में उपयुक्त होगा। वहीं यह किस्म असंचित क्षेत्रों मे पैदावार घट सकता है।
गेहूं HD-3385 किस्म बुवाई का समय क्या है
इस एचडी 3385 किस्म की बुवाई अगेती करना चाहिए। यह गेहूं किस्म बुवाई के लिए उपयुक्त समय 20 अक्टूबर से 5 नवंबर माना जाता है। क्योंकि किसानों को अधिक उत्पादन के लिए इस किसान को अगेती बिजाई करना चाहिए। अगर बुवाई लेट किया तो इसका उत्पादन घट सकता है।
महत्वपूर्ण बातें:- किसानों को इस गेहूं की किस्म HD-3385 बी प्रमाणित ही और साथ ही बुवाई (बिजाई) करते समय फफूंदीनाशक कीटनाशक जरूरत हो तो बीज उपचार जरूर करें।
इसके अलावा किसानों को गेहूं के इस बीच के लिए नजदीकी कृषि विभाग या फिर पूसा संस्थान दिल्ली से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। HD-3385 Wheat Variety Details जानकारी के साथ-साथ बीच प्रमाणित ही लेना चाहिए और बीच असली होना चाहिए।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉
Conclusion:- आज हमने आपको बताया गेहूं की किस्म एचडी 3385 (HD-3385 Wheat Variety Details) वैरायटी की जानकारी। किसानों को इसकी बुवाई कब करना। इसके उत्पादन से लेकर कौन-कौन से रोग से बचाव होगा।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है। मैं सुपर खेती (Super Kheti) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों अपनी कृषि से जुड़ी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मैं किसानों के लिए ताजा न्यूज और योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं लगातार 3 साल से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं।