जानें कौन कौन से पशु और पशुपालको को मिलेगा लाभ, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख, Chief Minister Mangala Animal Insurance Scheme
उदयपुर (Super Kheti):- राजस्थान प्रदेश में प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना को आरंभ किया गया। और योजना की तहत सरकार की ओर 21 लाख पशुओं के निशुल्क बीमा करने का फैसला किया गया है। और इस Animal Insurance Scheme योजना में निशुल्क बीमा भैंस, गाय, भेड़, बकरी और ऊंट को शामिल किया गया है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख
Mukhymantri Mangala Animal Insurance Scheme: बीमा करने की प्रक्रिया ऑनलाइन आरंभ हो गया है और जिसमे ऑनलाइन आवेदन के लिए 12 जनवरी अंतिम दिनांक है। मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में बकरी व बेड के लिए 4000 रुपए मुआवजा प्राप्त होगा वहीं गाय भैंस में ऊंट के लिए 40000 रुपए मुआवजा रखा गया है।
जिले में बकरी पालन का कार्य सबसे अधिक
बता दे की बीमा के लिए निर्धारित संख्या से भी ज्यादा आवेदन होता है। तो ऐसे में लॉटरी की प्रक्रिया के तहत चयनित पशुपालकों को बीमा का लाभ प्राप्त होगा। राजस्थान प्रदेश के उदयपुर में पशु गणना हुए स्थित पशु पालन विभाग के ओर से 2019 में गणना के मुताबिक उदयपुर जिले में 28.75 लाख से भी अधिक पशु मौजूद पाए गए।
उदयपुर में बकरी पालन के कार्य सबसे अधिक प्रतिशत में है। यहां जिले में गाय की संख्या 8.31 लाख, भैंस की संख्या 5.97 लाख, बकरियों की संख्या 13.60 लाख, भेड़ की संख्या 83, ऊंट की संख्या 2349, घोड़े की संख्या 1013 वही सूअर की संख्या 124 है।
इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान प्रदेश को नरेंद्र मोदी देंगे एक लाख करोड़ से अधिक की सौगात, प्रदेश को मिलेगा पीने का पानी और सिंचाई की सुविधा
बीमा योजना में क्या-क्या है विशेषताएं
1). शुरू किए गए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में भैंस, गाय और ऊंट में 40000 रुपए प्रत्येक पशु के अनुसार और बकरी व भेड़ में 4000 रुपए प्रति पशु के अनुसार मुआवजा राशि मिलेगा।
2).योजना में जो दूध देने वाली गाय उनका न्यूनतम कीमत प्रति लीटर दूध उत्पादन के अनुसार 3000 तय किया जाएगा। जो की दुधारू भैंस में 4000 रुपए प्रति लीटर उत्पादन पर आधारित है।
3). योजना में केवल उन्हें पशुपालकों को लाभ मिलेगा जो पंजीकृत है या लॉटरी में चयन हुआ है।
ऑनलाइन आवेदन कहां पर करें।
Animal Insurance Scheme Online Apply: सरकार ने इस योजना में टोटल 400 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया है। और इसका लाभ प्राप्त करने के लिए 12 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं इसके बाद आवेदन मान्य नहीं होगा। बता दें कि पशुपालक के द्वारा इन पशुओं के लिए ऑनलाइन बीमा MMPBY मोबाइल एप या फिर पोर्टल (https://mmpby.rajasthan.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन किया जा सकता है।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 सरकार देगी किसानों, युवाओं और महिलाओं को करोड़ों रुपए की सौगात, 1 लाख नौकरी, लखपति दीदी, किसान योजना दूसरी किस्त
इसे भी पढ़ें 👉 किसानों को खेतों के चारों ओर तारबंदी करने पर मिल रहा 70% का सब्सिडी, जल्द करें आवेदन
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है। मैं सुपर खेती (Super Kheti) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों अपनी कृषि से जुड़ी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मैं किसानों के लिए ताजा न्यूज और योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं लगातार 3 साल से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं।