सिरोही (Super Kheti) :- किसानों को खेती करने में कई तरह की समस्याएं रहती है जैसे सिंचाई, बारिश, मौसम, कीट रोग आदि लेकिन बहुत से बार किसानों को जब फसल अच्छी खड़ा होता है लेकिन आवारा पशु, नीलगाय या फिर सूअर के द्वारा नष्ट कर दिया जाता है। ऐसे में किसानों को भारी नुकसान का सामना होता है।
Rajasthan Tarbandi Yojana 70% Subsidy
किसानों को अपनी फसल इन जानवरों से बचने के लिए तारबंदी लगाना एक अच्छा विकल्प रहता है। लेकिन किस के पड़ी खेतों में तारबंदी करना काफी मुश्किल और महंगा हो जाता है। लेकिन इसी बीच किसानों के लिए राहत भरी खबर यह है कि अगर अपने खेत की तारबंदी करवाने के बारे में सोच विचार कर रहे हैं तो फिर कृषि विभाग के द्वारा शुरू किया गया योजना के बारे में आपको अवश्य जान लेना चाहिए।
Tarbandi Yojana 70% Subsidy : बता दे की कृषि कार्यालय सिरोही के मुताबिक इस योजना में शामिल सभी श्रेणी के किसानों को लाभ प्राप्त हो सकता है।
किस प्रकार ले सकेंगे योजना का लाभ
Tarbandi Yojana 70% Subsidy: किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को उसकी जानकारी अवश्य लेना चाहिए ताकि किसानों को किसी भी तरह की समस्याएं देखने को ना मिले। तारबंदी योजना में किसानों को मिलने वाली लाभ की बात करें तो व्यक्तिगत आवेदन करने पर 1.5 हेक्टेयर भूमि एक ही स्थान कम से कम पर होना आवश्यक है।
जो किसान कृषक समूह में इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उनका काम से कम दो कृषक शामिल होकर 1.5 हेक्टेयर भूमि कम से कम होना आवश्यक है। इसके अलावा ग्रुप में भूमि की सीमाएं भी निर्धारित पेरीफेरी में होना आवश्यक है।
हर कृषक या फिर कृषक समूह 400 रनिंग मीटर तक सीमा पर अनुदान मिलेगा। 400 रनिंग मीटर से कम होने पर अनुदान प्रोरेटा बेसिस पर प्राप्त होगा। वहीं अगर किसान की चारों ओर 400 मीटर से अधिक लंबाई होने के बाद बन जाता है उसमें किसान खर्च पर खुद तारबंदी करना पड़ेगा।
कितना प्रतिशत मिलेगा किसानों को अनुदान राशि
Tarbandi Yojana 70% Subsidy: बता दें की तारबंदी योजना में किसानों को कृषि विभाग की ओर से लघु एवं सीमांत किसानों को खर्च का 60% या फिर अधिकतम 48000 अनुदान प्राप्त होगा। जिसमें से अतिरिक्त 10 फीसदी या अधिकतम राशि ₹8000 राज्य सरकार की योजना मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना में प्राप्त होगा।
वहीं अन्य किसानों को इस योजना में खर्च का 50% या फिर अधिकतम 40000 रुपए मिलेगा। वही सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने पर 10 या फिर अधिकतम किसानों के समूह को कम से कम 5 हेक्टेयर भूमि में तारबंदी करने पर प्रति किसान 400 मीटर की लंबाई पर खर्च का 70% या फिर 56000 मिलेगा।
इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान प्रदेश को नरेंद्र मोदी देंगे एक लाख करोड़ से अधिक की सौगात, प्रदेश को मिलेगा पीने का पानी और सिंचाई की सुविधा
अनुदान के लिए कैसे करें आवेदन
किसानों को इस तारबंदी योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करते समय जमाबंदी की नकल जो की 6 महीने से अधिक पुराने नहीं हो। किसान का अपना जन आधार कार्ड होना चाहिए, इसके अलावा पेरीफेरी का नक्शा जोकि ट्रेस पोर्टल पर अपलोड करना है। किसान इस योजना में लाभ के लिए आवेदन अपने आप राज किसान सुविधा एप के द्वारा या फिर अपने नजदीकी ई-मित्र के अंदर पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 सरकार देगी किसानों, युवाओं और महिलाओं को करोड़ों रुपए की सौगात, 1 लाख नौकरी, लखपति दीदी, किसान योजना दूसरी किस्त
इसे भी पढ़ें 👉खुशखबरी, 1 लाख से अधिक किसानों को सोलर पंप, 10 से अधिक गाय पालने पर मिलेगा सब्सिडी

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है। मैं सुपर खेती (Super Kheti) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों अपनी कृषि से जुड़ी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मैं किसानों के लिए ताजा न्यूज और योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं लगातार 3 साल से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं।