नई 184 वैरायटी जिसको लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी किया गया। New 184 Variety Notification Released क्या है पूरी जानकारी…
New 184 Variety Notification Released: बता दे किसानों के द्वारा बोई जाने वाली देश के अलग-अलग हिस्सों में बोई जाने वाली फसलें जैसे गेहूं, अरहर, बार्ली, सूरजमुखी, मक्का, मूंगफली, ज्वार, चावल, सोयाबीन, तिल, कपास, मूंग, मूंग, जुट, बरसीम, बेबीकॉर्न, गन्ना आदि की नई 184 किस्म को लेकर सरकार की ओर से अधिसूचना जारी किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा जारी इन किस्म की अधिसूचना का नोटिफिकेशन सीड सर्टिफिकेशन स्टैंडर्ड्स के माध्यम से जारी किया गया है। बता दें कि इन सब किस्म में सबसे अधिक चावल किस्म बताई जा रही है।
देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग किस्म को जारी किया जाएगा। वैरायटी को अधिसूचित करने के लिए बनाई गई सब कमेटी के द्वारा जवाहर मक्का (बी) 2201 (सीएचसी-2201) मक्का की किस्म को खारिज किया गया है। क्योंकि इस किस्म के चलते परागण खुले में होने वाले पाया गया।
कौन कौन सी फसल के अधिसूचना जारी
New 184 Variety Notification Released: कृषि मंत्रालय की सेंट्रल सब कमेटी के द्वारा फसलों की अधिसूचना जारी करने से पहले कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की ओर से डिप्टी डायरेक्टर जनरल डॉक्टर टीआर शर्मा के द्वारा अध्यक्षता किया गया। जो 2 अगस्त 2024 में हुई थी। जिसमें स्पॉन्सरिंग अथॉरिटी के द्वारा फसलों की किस्म जारी करने का मांग पर ICAR की सब कमेटी ने विचार किया गया। और अधिसूचना जारी हुई। अगली बैठक नवंबर महीने की अंतिम सप्ताह में होने वाली है।
इसे भी पढ़ें 👉मौसम विभाग ने किया किसानों को मक्का, कपास और सोयाबीन फसल बचाव के लिए एडवाइजरी जारी, IMD Crop Advisory अपडेट…
अधिसूचना में जारी किस्म
चावल किस्म 44, गेहूं की ब्रेड किस्म 1, गेहूं ड्यूरम किस्म 1, जौ किस्म 1, मक्का किस्म 13, ज्वार किस्म 1, चीना किस्म 1, तिल किस्म 1, सोयाबीन किस्म 2, मूंगफली किस्म 2, सूरजमुखी किस्म 3, चना किस्म 3, अरहर किस्म 2, मसूर किस्म 3, मटर किस्म 4, बरसीम किस्म 2, चारा ज्वार किस्म 2, चारा मक्का किस्म 4, चारा मोती बाजरा किस्म 4, चारा जई किस्म 4, लूसर्न घास किस्म 1, गन्ने किस्म 5, जूट किस्म 2, अनाज अमरनाथ किस्म 6, कपास की किस्म 61 की अधिसूचना जारी किया गया है।
किन किन वैरायटी का दिया गया प्रस्ताव
बता दे कि ऊपर दी गई किस्मों के अलावा भी कई वैरायटी के लिए नोटिफाई करने का प्रस्ताव गया है। जो की निम्नलिखित है।
चावल की किस्म 27, गेहूं की किस्म 6, मक्के की किस्म 15, बाजरा की किस्म 4, रागी की किस्म 5, छोटा बाजरा किस्म 2, चना की किस्म 6, मटर की किस्म 1, मसूर की किस्म 1, मूंग की किस्म 6, उड़द की किस्म 1, राजमा की किस्म 2, गन्ने की किस्म 4, कपास की किस्म 2, तंबाकू की किस्म 2, चिया सीड की किस्म 1, ईसबगोल की किस्म 1 आदि सभी किस्म का नोटिफाई करने का प्रस्ताव गया है।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 कृषि विशेषज्ञों की सलाह, आलू की पांच किस्म जो सितंबर में देगी बंपर उत्पादन
इसे भी पढ़ें 👉 आज टीचर्स डे के दिन सोना और चांदी की कीमत क्या है। जाने फटाफट ताजा रेट
Conclusion:- आज आपने जाना New 184 Variety Notification Released कपास, गेहूं, चना, सोयाबीन सहित अन्य फसल की 184 नई वैरायटी की अधिसूचना जारी किया गया है।