किसानों को सितंबर महीने में आलू की कौन सी 5 उन्नत किस्में (Aalu Ki 5 Top Variety) जो अगेती फसल लगाकर बंपर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं
Aalu Ki 5 Top Variety: आलू की खेती वैसे तो सर्दी के मौसम में किसानों के द्वारा किया जाता है लेकिन किसानों को अच्छा उत्पादन के साथ-साथ अच्छी इनकम भी हो इसके लिए अगेती आलू फसल लगाकर ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। बता दे की कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक आलू की अगेती फसल के लिए किसानों को उन्नत किस्में की जानकारी होना बहुत जरूरी है जिसके लिए किसान आलू की 5 उन्नत किस्में (Aalu Ki 5 Top Variety) को लगाकर शानदार उत्पादन और अधिक मुनाफा प्राप्त कर पाएंगे।
बता दें कि किसानों को इन आलू की किस्म को लगाकर कितने समय उत्पादन मिलेगा. वह इन किस्म क्या-क्या विशेषताएं हैं। कौन सी भूमि के लिए आलू की वैरायटी उपयुक्त रहेगा। सब जानकारी जानने के लिए आईए जानते हैं पूरी डिटेल के साथ आलू की पांच उन्नत किस्में …
आलू की 5 बेस्ट किस्म कौन कौन सी है
Aalu Ki 5 Top Variety: किसानों को सितंबर महीने में आगे की फसल लगाने के लिए आलू की पांच बेस्ट उन्नत किस्म जो की निम्नलिखित है।
1. आलू किस्म सूर्या की विशेषताए
Potato Variety Surya Details:- आलू की सूर्या वैरायटी की बुवाई से लेकर पकने में 70 से लेकर 90 दिन का समय लगेगा। किसान आलू की अगेती खेती के लिए सितंबर महीने के माध्यम में लगा सकते हैं। अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में बुवाई करने पर अधिक उत्पादन मिलेगा।
उत्पादन कितना: अगर यह वैरायटी से मध्य सितंबर में बुवाई किया जाए तो प्रति हेक्टेयर में 150 क्विंटल से 200 क्विंटल का पैदावार लिया जा सकता है। वहीं अगर किसान अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में बुवाई करते हैं तो उससे उत्पादन बढ़कर 250 क्विंटल से 300 क्विंटल पड़ती हेक्टर तक उत्पादन मिलेगा।
2. आलू किस्म कोलंबा में क्या खासियत है
Potato Variety Columba Details:- आलू कि कोलंबा वैरायटी एक बेहद लोकप्रिय होने के साथ-साथ नई किस्म है और इसकी डिमांड भी अच्छी है जिसको स्टोर करने में लंबा समय तक रखा जा सकता है। इसकी क्वालिटी अच्छी होने के साथ-साथ यह है दिखने में भी बहुत सुंदर होती है। किसान इस सूक्ष्म से कम उपजाऊ जमीन में अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं वहीं इसमें कई रोग के प्रति प्रतिरोधक क्षमता भी अच्छी है।
पकने में समय और उत्पादन: यह वैरायटी किसान लगाने पर बुआई के समय से 75 दिन में ही पककर तैयार हो जाएगा। वहीं इसकी उत्पादन की बात करें तो प्रति हेक्टेयर 450 क्विंटल का उत्पादन दे सकता है।
3. आलू किस्म सैंटाना बुवाई करने के लाभ
Potato Variety Santana Details: आलु की वैरायटी सैंटाना एक शानदार उत्पादन देने के साथ-साथ लोकप्रिय किस्म में से एक है। जो की गुणवत्ता में भी शानदार रहती है। इस किस्म में बनने वाले आलू समान रूप से बड़े आकार के होते हैं। यह किस्म में लेट ब्लाइट व नेमाटोड आदि कई तरह के रोगों के प्रति प्रतिरोधी माना गया है।
इसे भी पढ़ें:-
4. आलू की किस्म कुफरी पुखराज की खेती
Potato Variety Kufri Pukhraj Details:- आलू की वैरायटी कुफरी पुखराज में अधिक उत्पादन देने वाली और काफी लोकप्रिय किस्म माता जाता है। मुख्य रूप से इसकी खेती उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्र में उगाया जाता है। और यह किस्म कम समय में भी अधिक लाभ देने वाली और उत्पादन देने वाली आलू की वैरायटी है।
उत्पादन और पकने का समय: आलू की यह उन्नत किस्म बुवाई के करीब 100 दिन के आसपास पकने में समय लगेगा। वहीं इसकी उत्पादन की बात करें तो प्रति एकड़ में 140 से 160 क्विंटल का उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।
5. आलू किस्म कुफरी सिंदूरी के बारे मे जानकारी
Potato Variety Kufri Sindoori: यह आलू की वैरायटी कुफरी सिंदूरी को लगाने पर किसानों को कम समय रहते अधिक उत्पादन देने वाली किस्म है। जो की 80 दिन में ही पककर तैयार हो जाएगा। वहीं इस किस्म में उत्पादन की बात करें किसानों को प्रति हेक्टेयर में 300 क्विंटल तक का होता है : Aalu Ki 5 Top Variety
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉
- धान की फसल में हल्दी गांठ रोग क्या है, जानें इसकी रोकथाम के लिए किसानों को क्या करना चाहिए
- हाइब्रिड कपास की 5 नई वैरायटी 2025 के लिए तैयार, जानें कपास की नई वैरायटी कौन सी है
Conclusion:- आज आपने सुपर खेती (www.superkheti.com) में जाना आलू की उन्नत पांच किस्म (Aalu Ki 5 Top Variety) में जो सितंबर महीने में लगाकर काम समय में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं इन वैरायटी में क्या-क्या विशेषताएं रही और उनकी पकने की समय के साथ-साथ कितना पैदावार मिल सकता है। किसानों को आलू की किस्म का चुनाव करते समय अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने पास ही के कृषि विभाग या विशेषण से जानकारी अवश्य लेना चाहिए।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है। मैं सुपर खेती (Super Kheti) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों अपनी कृषि से जुड़ी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मैं किसानों के लिए ताजा न्यूज और योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं लगातार 3 साल से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं।