Soybean MSP Purchase Update: खरीफ सीजन 2024-25 सोयाबीन MSP खरीद के नियम में बड़ा बदलाव, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Join Google News Join Now

 

जानें क्या हुआ है सोयाबीन खरीफ सीजन 2024-25 सोयाबीन MSP खरीद के नियम में बड़ा बदलाव, आइए जानें Soybean MSP Purchase Update…

Soybean MSP Purchase Update: कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से सोयाबीन के किसानों को बड़ी राहत देते हुए खरीफ 2024 25 सीजन के लिए सोयाबीन खरीद मूल्य समर्थन योजना (PSS) में 15% तक नमी की मात्रा को बढ़ाया गया है।

बता दें कि FAQ यानी मानक औसत गुणवत्ता के नियम के मुताबिक सामान्य तौर पर सोयाबीन की नमी मात्रा 12% रहता है। लेकिन इसमें छूट किया गया है क्योंकि 12% नमी को मौसम प्रभाव व फसल में आए नमी की समस्या का समाधान हो सके इसलिए किया जाता है।

किए गए संशोधित दिशा-निर्देशों के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसियां NAFED व NCCF राज्य स्तर की एजेंसियों के साथ मिलकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सोयाबीन की खरीद सुनिश्चित किया जाएगा।

वहीं सोयाबीन की फसल में नमी 12% से 15% के स्तर वाले सोयाबीन का प्रबंधन से जुड़ा हुआ खर्च का भार इससे संबंधित राज्य सरकार की तरफ से उठाया जाएगा, जिसके चलते केंद्र पर कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ न पड़े।

उच्च नमी स्तर के कारण होने वाले संभावित नुकसान को कम करने के लिए केंद्रीय और राज्य एजेंसियों को प्रभावी भंडारण और संरक्षण रणनीतियां लागू करनी होंगी। नई नीति के तहत खरीदे गए सोयाबीन के प्रबंधन और भंडारण के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।

इसे भी पढ़ें 👉 सरसों के किसान इस्तेमाल करें ये दानेदार कैप्सूल, मिलेगा अधिक पैदावार व सिंचाई करने की चिंता खत्म

माननीय कृषि मंत्री की स्वीकृति से लागू इस पहल के माध्यम से सरकार किसानों की आय को स्थिर करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शा रही है। इस कदम से गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों के सोयाबीन किसानों को मौजूदा चुनौतीपूर्ण सीजन में तत्काल राहत मिलने की उम्मीद है।

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 सरसों की फसल में पहली सिंचाई करने से पहले जान ले यह रिपोर्ट, नहीं तो होगा किसानों को भारी नुकसान, कृषि विभाग की विशेष सलाह 

इसे भी पढ़ें 👉 किसान गेहूं की बुवाई में डाल रहे हैं डीएपी की जगह SSP, DSP या TSP, जाने डीएपी खाद से कितना अलग 

Leave a Comment

error: Content is protected !!