Rajasthan MSP Purchase Started: राजस्थान प्रदेश में आज से MSP खरीद हुआ आरंभ, जानें सुबह से लेकर शाम तक का खरीद समय क्या रहेगा

राजस्थान प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीद का कार्य शुरू हो चुका है। बता दें कि राजफैड व सहकारिता विभाग की ओर से प्रदेश भर में मूंग की खरीद का कार्य आरंभ कर दिया गया है। इसके अलावा मूंगफली खरीद का काम आज से आरंभ होगा।

राजस्थान प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू (Rajasthan MSP Purchase Started)

Rajasthan MSP Purchase Started: राजस्थान प्रदेश के रतनगढ़, चुरु, सदलपुर, सरदारशहर, तारानगर, बिदासर, सुजानगढ़ के साथ ही अन्य हिस्सों में भी खरीद सुबह 9 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम के 5 बजकर 30 मिनट तक चलता रहेगा।

राजस्थान प्रदेश में खरीद के लिए चूरू को-ऑपरेटिव विभाग की डिप्टी रजिस्ट्रार विभा खेतान ने कहा कि
कुल 873 खरीद केंद्र बनाया गया है।

 

इसे भी पढ़ें 👉 सरसों के किसान इस्तेमाल करें ये दानेदार कैप्सूल, मिलेगा अधिक पैदावार व सिंचाई करने की चिंता खत्म

वहीं 9 केंद्र केवल चुरू जिले में स्थापित होगा। इन खरीद केंद्र पर किसान अपनी मूंग की फसल को समर्थन मूल्य यानी एमएसपी एसपी 8682 रूपये प्रति क्विंटल व मूंगफली की फसल 6783 रुपए प्रति क्विंटल तक निर्धारित किया गया।

उनके मुताबिक राजस्थान प्रदेश के चुरू जिले में सुजानगढ़ वाया सरदारशहर में सबसे अधिक मूंगफली खरीद का कार्य होगा वहीं अन्य केंद्रों पर तुलाई का आंकड़ा इसके मुकाबले में कम होगा।

 

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 सरसों की फसल में पहली सिंचाई करने से पहले जान ले यह रिपोर्ट, नहीं तो होगा किसानों को भारी नुकसान, कृषि विभाग की विशेष सलाह 

इसे भी पढ़ें 👉 किसान गेहूं की बुवाई में डाल रहे हैं डीएपी की जगह SSP, DSP या TSP, जाने डीएपी खाद से कितना अलग 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!