Pyaj Ki Kheti: प्याज की खेती किसान कई राज्यों में किया जाता है और आगामी दिसंबर महीना प्याज की खेती के लिए सबसे अच्छा और उपयुक्त है। ऐसे में किसान अपने खेत में Onion 5 Top Variety Rabi season रबी सीजन में प्याज की 5 बेस्ट किस्म की बुवाई कर सकते हैं।
Onion 5 Top Variety Rabi Season
Onion 5 Top Variety Rabi Season Update: ऐसे में किसान अपने खेत में प्याज की खेती कर कम खर्चे में अधिक मुनाफा ले सकते हैं। क्योंकि अभी तक कुछ महीनों में प्याज की कीमत अच्छी देखने को मिल रही है जिसके चलते किसान उन्नत किस्म को उठाकर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। इसमें किसान 5 कौन-कौन सी किस्म से शानदार उत्पादन ले सकते हैं। और इन प्याज की वैरायटी में पकने का अवधि कितना रहेगा, कितना उपज मिलेगा, मौसम और रोग प्रतिरोधक क्षमता कितना रहेगा आइए जानते हैं Onion 5 Top Variety Rabi Season पूरी डिटेल के साथ…
1. प्याज किस्म एग्री फाउंड लाइट रेड की विशेषताएं:
Onion Variety Agri Found Light Red Details: यह प्याज किस्म एग्री फाउंड लाइट रेड वैरायटी एक उन्नत किस्म है। जिसका उत्पादन लेने के बाद किसान लंबे समय तक भंडारण करने के साथ-साथ यह लंबे समय तक तरो ताजा रहने वाली प्याज किस्म है। प्याज की है वैरायटी को किस लगाने पर करीब 100 दिन से 125 दिन में पक जाएगा और 30 से लेकर 31 टन तक प्रति हेक्टेयर उत्पादन मिलेगा। प्याज की इस वैरायटी को कई रोगों के प्रति प्रतिरोधी माना गया है।
2. प्याज वैरायटी NHDRF रेड की जानकारी
Onion variety NHDRF Red Details: यह प्याज किस्म NHDRF रेड वैरायटी को राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास फाउंडेशन की ओर से तैयार किया गया है। जो कि पकने में कम समय लेती है। इस प्याज का किस्म में बनने वाले प्याज 3 से लेकर 5 cm बड़े होते हैं वहीं इसके उत्पादन की बात करें तो यह 25 से लेकर 30 टन प्रति हेक्टेयर तक उत्पादन देता है और इस प्याज की किस्म को लगाने की बात करें तो यह किस्म 100 से 110 दिन में ही तैयार हो जाएगा।
बुवाई करने वाला स्थान: किसान प्याज की यह किम देश भर के जिन क्षेत्रों में उगा सकते हैं उनके लिए बता दें कि इस किस्म को पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश में बुवाई कर सकते हैं।
3. प्याज वैरायटी NHRDF रेड-2 में क्या खासियत है
Onion Variety NHRDF Red-2 Details: प्याज की NHRDF रेड-2 वैरायटी को इस रबी सीजन में खेती करना सही माना जाता है और इस प्याज की वैरायटी में बनने वाले प्याज गोल और हल्के लाल रंग के आकर्षक दिखाई देते हैं और इस किस्म को किसान बुवाई करने के बाद करीब 100 दिन से लेकर 120 दिन में फसल तैयार हो जाएगा। बता दे की प्याज की यह वैरायटी पश्चिमी भारत के अलावा उत्तरी और मध्य भारत के लिए उपयुक्त माना गया है।
उपज मिलेगा: प्याज का यह की किस्म प्रति हेक्टेयर 30 से लेकर 40 टन तक पैदावार और इसको लंबे समय तक भंडारण किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें 👉गेहूं की नई किस्म HD3388 कृषि वैज्ञानिकों द्वारा तैयार, किसानों को 125 दिन में मिलेगा बंपर पैदावार
4. प्याज NHRDF रेड- 3 किस्म की मुख्य बातें
Onion variety NHRDF Red- 3 Details: यह प्याज NHRDF रेड- 3 वैरायटी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। क्योंकि यह किस्म प्रति हेक्टेयर में औसतन 30 से 40 टन का उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। इस किस्म में पकने के बाद प्याज हल्का लाल का होता है। जो कि रोपाई करने के बाद करीब पकने में 110 से 130 दिन का समय लगता है।
बुवाई कहां पर करें: प्याज की है वैरायटी देश भर के कई राज्य में बुवाई कर सकते हैं जैसे राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और बिहार के किसान इस प्याज की खेती रबी सीजन में कर सकते हैं।
5. प्याज का किस्म अर्का निकेतन में क्या क्या विशेषताएं हैं
Onion variety Arka Niketan Details: यह प्याज अर्का निकेतन वैरायटी अच्छा उत्पादन देने वाली और प्रसिद्ध क्षण में से एक है और इस किस्म को पकाने में थोड़ा समय अधिक लगता है। क्योंकि यह लगाने के बाद वैरायटी 130 से लेकर 150 दिन का समय लेती है। वही इस प्याज वैरियरी को किसान सामान्य तापमान में भी खेती कर सकते हैं। जिसको 5 महीने तक आसानी से भंडार भी किया जा सकता है। इस किस्म में उपज की बात करें तो यह प्रति हेक्टेयर 31 से 35 टन तक उत्पादन दे सकती है।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉
Conclusion:- आज आपने सुपर खेती में जाना प्याज की पांच टॉप किम जो कि Onion 5 Top Variety Rabi season रबी सीजन में लगाकर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं और इन प्याज किस्म को पकने में भी कम समय लगेगा और किसानों का उत्पादन भी अच्छा मिलेगा। जिससे उन्हें इनकम में लाभ मिलेगा। किसान भाई इन किस्म से जुड़ी हुई अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी कृषि विभाग या फिर विशेषज्ञों से एक बार जानकारी प्राप्त अवश्य करें। ताकि आपको किसी भी तरह का नुकसान ना हो।