Wheat Weed Control: किसान गेहूं बुआई के बाद करें खरपतवार नियंत्रण, जानें बेस्ट और आसान तरीका

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Join Google News Join Now

 

Gehu Me Kharpatwaar Niyantran: किसानों के द्वारा खरीद धान की फसल लेट कटाई होने के साथ-साथ तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और इसके बाद किसानों ने नवंबर महीने के पहले सप्ताह से लेकर बीते वर्ष के मुकाबले में तकरीबन 93% बुवाई पूरा हो चुका है।

जानें Wheat Weed Control की जानकारी

मौजूदा समय में गेहूं की बुवाई के लिए तापमान भी अनुकूल और उपयुक्त हो चुका है। और किसानों के द्वारा बुआई का कार्य तेज गति से चल रहा है। किसानों को गेहूं की बुवाई करने से पहले समय, मेहनत और बीज बचाव के लिए मशीनों के द्वारा बुआई का कार्य करना प्राथमिकता दिया जा रहा है। क्योंकि इससे बीज बचने के साथ समय में भी बचेगा और मेहनत भी कम लगता है।

 

ऐसे में किसानों को उपयुक्त सलाह दिया जाता है कि वह अपने फसल का अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए बुवाई का कार्य सही समय और स्थिति के अनुसार कर लेना चाहिए। और बुवाई से पहले सही बीज जो जमीन, मौसम के उपयुक्त किस्म का चयन बहुत आवश्यक है। और बीज का चयन करने के बाद बीज लेते समय विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से ही खरीदना चाहिए।

Wheat Weed Control: बहुत से किसान गेहूं की बुवाई का कार्य पूरा करने के बाद अब गेहूं भी कुछ दिन बाद हो चुका है। और जैसे-जैसे गेहूं बड़ा होगा किसानों को सबसे बड़े समस्या गेहूं में खरपतवार के होने अधिक का होना है और इसको नियंत्रित करना बहुत जरूरी हो जाता है। क्योंकि उत्पादन में 25 से लेकर 35% तक का नुकसान देखने को मिल सकता है।

गेहूं के फसल में खरपतवार प्रबंधन

 

Gehu Me Kharpatwaar Nashak Dawa: किसानों को अपनी फसल में खरपतवार को नियंत्रित करने के लिए प्रति एकड़ में पायरोक्सासल्फोन 85@60 ग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

या

गेहूं की फसल में किसान खरपतवार नियंत्रण के लिए प्रति हेक्टेयर में सल्फोसल्फ्यूरॉन 25 या फिर क्लोडिनाफॉप 60 ग्राम या फिर पिनोक्साडेन 50 ग्राम या फिर इसके अलावा फेनोक्साप्रॉप 100 ग्राम का इस्तेमाल किया जा सकता है। और इनका उपयोग किसान गेहूं बुआई के 30 से 35 दिन के बाद जमीन में पर्याप्त नमी होने पर करे। इसके अलावा किसान अपनी फसल में मौसम साफ होने पर यानी जैसे बारिश, कोहरा ओस नहीं होने पर छिड़काव कर सकते हैं।

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 सरसों की फसल में पहली सिंचाई करने से पहले जान ले यह रिपोर्ट, नहीं तो होगा किसानों को भारी नुकसान, कृषि विभाग की विशेष सलाह

इसे भी पढ़ें 👉 किसान गेहूं की बुवाई में डाल रहे हैं डीएपी की जगह SSP, DSP या TSP, जाने डीएपी खाद से कितना अलग

Conclusion:- आज आपने जाना Rabi Season Onion Farming: किसान करें रबी सीजन में इस तरीके से खेती, जाने प्रति हेक्टेयर में खाद व कितने पौधे की होगी आवश्यकता। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी कृषि विभाग से संपर्क जरूर करना चाहिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!