Wheat Price: गेहूं रेट में बीते सप्ताह रही तेजी, आगे क्या गेहूं में तेजी आ सकती है?, जानें पूरी डिटेल

Gehu Rate: पिछले सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूँ 3020 से अधिकतम रेट 3025 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ 3080 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग बनी रहने से +55 रूपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ, हमारे द्वारा बताए गए अनुसार बाजार में तेजी की रफतार जारी है। बाजार का FUNDAMENTAL अब भी मजबूत ही है।

आगे क्या गेहूं में तेजी आ सकती है

 

राज्य अनुसार MARKET TREND

उत्तरप्रदेश : हरदोई में बाजार के भाव 10 रूपए से कमजोर रहे।

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में बाजार के भाव स्थिर से कुछ कमजोर रहे।

DELHI: दिल्ली लाइन के बाजार में भाव 30 रूपए से मजबूत रहे।

वहीं कुछ मिलो में भाव 30 रूपए से कमजोर। इस बार OMSS की सूचना आने के बाद आटा, मैदा एवं सूजी के भाव में कोई गिरावट नहीं देखी गई।

OMSS की सूचना आने के बाद सभी राज्यों के मंडियों में भाव 100 रूपए तक कमजोर हुए लेकिन इस पालिसी से मिलर्स की आवश्कयता की पूर्ति नहीं हो पाएगी। जिस कारण से भाव पुनः मजबूत होने लगे। यहाँ से हर बढ़त पर मुनाफावसूली करना जरुरी।

DELHI LINE

1. इन 2 सप्ताह में दिल्ली लाइन ने 2 बार 3060 का लेवल तोडा है और पुनः 3060 के उपर काम हुआ ।आगामी 3 से 4 दिनों में दिल्ली लाइन यदि 3120 के उप्पर ओपनिंग दे दे तो 3300 के पहले कहीं कोई रुकावट नहीं दिख रहा।

OMSS REPORT

1. सरकार ने आगामी 3 महीनो के लिए बाजार में 25 लाख टन गेहूं बेचने की सूचना दी है।
2. गेहूं का बिक्री मूल्य FAQ: 2325 और URS तै किया गया है।
3. LT कनेक्शन वालो को अधिकतम 25 टन और HT कनेक्शन वालो को अधिकतम 100 टन गेहूं प्रत्येक सप्ताह टेंडर के तहत मिलेगा।
4. 4 दिसंबर को पहला टेंडर की तारिक है।
5. इस टेंडर में 1 लाख टन गेहूं की पेशकश की गई है।
6. इस हिसाब से माने तो इस महीने सिर्फ 4 लाख टन गेहूं सरकार बाजार में उतारेगी, जो की पिछले साल सरकार हर हफ्ते 3 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेचती थी।

हमने पहले भी बताया है और अब पुनः कह रहे है की इस 100 टन के पालिसी से बाजार में कोई असर नहीं पड़ने वाला, बल्कि कुछ दिनों में बाजार पुनः तेजी की रफ़्तार पकड़ लेंगे।

अब यह जो बढ़त मिलेगी जनवरी के पहले इसमें मोटी संख्या में प्रॉफिट बुकिंग करना ही सही निर्णय होगा।

VIEW ON OMSS

सरकार अभी 100 टन दे रही है, किन्तु आगामी महीनो में यह मात्र बढ़ाएगी, जैसे जनवरी में 200 टन और फरवरी में 300 टन करके बाजार को पूर्ण रूप से रोकने की कोशिश करेगी। यह केवल हमारा अनुमान है। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

सभी मंडी सरसों का रेट 👉 यहां पर दबाएं 

सभी मंडी धान का रेट 👉 यहां पर दबाएं 

सभी मंडी नरमा कपास का रेट 👉 यहां पर दबाएं 

सोना चांदी का रेट 👉 यहां पर दबाएं 

सभी मंडी में मक्का का रेट 👉 यहां पर दबाएं

Conclusion:- आज आपने सुपर खेती पर जाना Wheat Price: गेहूं रेट में बीते सप्ताह रही तेजी, आगे क्या गेहूं में तेजी आ सकती है?, जानें पूरी डिटेल। किसी भी फसल में तेजी या फिर मंदी आगामी दिनों में होने वाले मौसम के साथ-साथ डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें और किसी भी व्यापार में नुकसान होने पर हम जिम्मेवार नहीं होंगे। क्योंकि हमारा काम है जानकारी देना। व्यापार अपने विवेक से ही करना चाहिए।

 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!