गेहूं एक हफ्ते में 200 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल, बीते साल से 800 रुपए तेजी, 2025 क्या गेहूं में तेजी आ सकती है?

Gehun Ka Bhav: गेहूं की कीमतों में बीते दिनों से लगातार उछाल दर्ज किया जा रहा है। Wheat Price 2025 बता दें कि एक हफ्ते के दौरान एफसीआई का गेहूं आटा मिलों को मिलेंगे के अनुरूप न मिलने के चलते तकरीबन 200 रुपए प्रति कुंतल कर तेजी आया है।

कल यानी गुरुवार के दिन जयपुर मंडी में मिल डिलीवरी दडा गेहूं नेट का कीमत 3225 रुपए प्रति क्विंटल के करीब दर्ज किया गया।

Wheat Price 2025 बीते साल से 800 रुपए तेजी

कहीं बीते साल इस समय दौरान गेहूं का कीमत वर्तमान गेहूं की कीमत के मुकाबले में तकरीबन 800 रुपए प्रति कुंतल महंगा हो गया है।

 

इसे भी पढ़ें 👉 किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार की घोषणा, फसल मुआवजा राशि देरी से जारी होने पर किसानों को मिलेगा 12% का ब्याज

Wheat Price 2025: बता दें कि लक्ष्मीभोग आटा, सूजी मैदा और बेसन के निर्माता नरेश चौपड़ा के मुताबिक आगामी दिनों में होने वाले टैंडरों में सरकार की ओर से क्वांटिटी को नहीं बढ़ाया जाता है, तो गेहूं में तुरंत ही 100 रुपए प्रति कुंतल की तेजी और हो सकती है। वही अबकी बार रबी सीजन के दौरान किसानों के द्वारा गेहूं की बुवाई अधिक होने की अपडेट भी प्राप्त होने लगा है।

लेकिन गेहूं की नई फसल बाजार में आने में अभी भी दो से तीन महीने का समय बाकी रह गया है। ऐसे में अब गेहूं का आपर्ति केन्द्रीय पूल पर निर्भर रहेगा।

उनके मुताबिक नई फसल आने में अभी समय है और उससे पहले मंडियों में गेहूं की भारी कमी होने के चलते पूरी तरह से शॉर्टेज की स्थिति बन चुकी है।

आपको पता होगा कि सरकार की ओर से 3 महीने पहले गेहूं का बिक्री खुले बाजार में करने से मना करने के बाद बीते नवंबर महीने के दौरान गेहूं की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिला। जिसके चलते हैं महंगाई को ध्यान में रखते हुए तुरंत ही नवंबर के अंतिम सप्ताह में खुले बाजार में गेहूं बिक्री शुरू किया गया।

 

सभी मंडी में गेहूं का भाव देखें 👉 यहां पर दबाएं

लेकिन उसमें में भी रोलर प्लोर मिलों और आटा चक्कयों को क्षमता के अनुरूप गेहूं का टैंडरों में नहीं प्राप्त हुआ। जिसके कारण एक हफ्ते में गेहूं की कीमत 200 रुपए प्रति कुंतल तेज होकर 3225 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किए गए।

बता दे कि बीते वर्ष 6 जनवरी 2024 को गेहूं का कीमत 2500 रुपए के करीब था। जोकि वर्तमान में तकरीबन 800 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक चल रहा है। जिसके चलती मैदा, आटा और सूजी में जोरदार तेजी तर्ज किया जा रहा है।

बीते महीने केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली में गेहूं 5500 टन देने की तुलना में 3500 टन साप्ताहिक टेंडर किया गया। जिसके चलते चारों अधिक तेज़ी की स्थिति बन गया। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।

WhatsApp पर जुड़े 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉किसानों को गेहूं MSP पर बेचने पर मिलेगा 2550 रुपए/क्विंटल, गेहूं पंजीकरण आरंभ, जानें नियम और प्रकिया की जानकारी

इसे भी पढ़ें 👉मूंग भाव में तेजी का माहौल, मूंग भाव 2025 में आगे कितनी तेजी आ सकती है, जानें तेजी मंदी रिपोर्ट

 

Conclusion :- आज आपने सुपर खेती वेबसाइट पर जाना (Wheat Price 2025) गेहूं एक हफ्ते में 200 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल, बीते साल से 800 रुपए तेजी, 2025 क्या गेहूं में तेजी आ सकती है?। किसी भी फसल में तेजी या फिर मंदी आगामी दिनों में होने वाले मौसम के साथ-साथ डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें और किसी भी व्यापार में नुकसान होने पर हम जिम्मेवार नहीं होंगे। क्योंकि हमारा काम है जानकारी देना। हर रोज सभी मंडी भाव, मौसम की जानकारी, सरकारी योजना, खेती की जानकारी प्राप्त करें। आप हमारे साथ WhatsApp या Teligram पर भी जुड़े।

 

 

 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!