Wheat 4 New Variety: गेहूं के किसान जानें गेहूं की 4 नई वैरायटी कौन सी है, जिनसे मिलेगा बंपर पैदावार

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Join Google News Join Now

 

किसानों को गेहूं का शानदार उत्पादन के लिए गेहूं के किसान जानें गेहूं की 4 नई वैरायटी कौन सी है, जानें Wheat 4 New Variety डिटेल…

 

 

उत्तर प्रदेश राज्य के किसानों को गेहूं के उत्पादन को और बेहतर किया जाए। सरकार का इस पर लगातार काम चल रहा है। जिसके चलते अब गेहूं की बेहतर उत्पादन के लिए चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी की विश्वविद्यालय कानपुर के द्वारा गेहूं की चार नई किस्म को तैयार किया गया है। जिसके चलते Wheat 4 New Variety आगामी दिनों में को किसानों को लाभ मिलेगा।

 

 

Wheat 4 New Variety: बता दें कि चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी की विश्वविद्यालय कानपुर के निदेशक बीज डॉ. विजय कुमार यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में राज्य स्तरीय शोध सलाहकार समिति बनाई गई जिसकी अध्यक्षता निदेशक कृषि डॉ. जितेंद्र सिंह के द्वारा किया गया। गेहूं की 4 नई किस्म को विश्वविद्यालय के द्वारा विकसित किया गया है।

 

 

गेहूं की नई 4 वैरायटी हुई विकसित

 

Gehu Ki 4 Nai Variety:उनके द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक कृषि विश्वविद्यालय कानपुर की ओर से इन 4 गेहूं की किस्म के अलावा 1 मटर किस्म की एक साथ तैयार करना एक बड़ी उपलब्धि हासिल किया है।

 

इसे भी पढ़ें 👉 किसानों को सुपर सीडर और बेलर पर 80% मिलेगा लाभ, जानें 2024 में नई सब्सिडी योजना क्या है?

उनके (डॉ. विजय कुमार यादव) मुताबिक गेहूं की नई किस्म के 1905 को बुवाई करने के बाद किसानों को 120 से लेकर 123 दिन तैयार हो जाएगा। जिसका प्रति हेक्टेयर उत्पादन औसत 40.55 क्विंटल मिलेगा । जोकि लवण एवं क्षारीय मृदाओं में प्राप्त होगा। गेहूं का यह वैरायटी सभी रोगों के प्रति सहिष्णु माना गया है।

 

 

 

गेहूं की किस्म के 1910 की बुवाई करने के पश्चात 125 से लेकर 130 दिनों में तैयार होगा। वहीं इसको पकने पर प्रति हेक्टेयर औसत पैदावार 40.06 क्विंटल लवण एवं क्षारीय भूमि में हो जाता है।

 

वही इसके अलावा गेहूं की किस्म के 2001 को किसान बुवाई करने पर 130 दिन से 135 दिन में तैयार होगा। और इस किस्म में प्रति हेक्टेयर औसत पैदावार 39. 99 क्विंटल लवण एवं क्षारीय भूमि में हो जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि गेहूं के 2010 की बुवाई करने पर किसानों को 130 दिन से लेकर 135 दिन में पककर तैयार होगा। और प्रति हेक्टेयर भूमि में 39.21 क्विंटल। जो कि लवण एवं क्षारीय भूमि में हो जाएगा।

 

 

WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉 महिलाओं के लिए शुरू होगा लाडो लक्ष्मी योजना मिलेगा हर महीने ₹2100 की राशि, जानें पूरी जानकारी.

इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं की किस्म एचडी 3406 का उत्पादन, पकने का समय की जानकारी, बीज कहां मिलेगा

इसे भी पढ़ें 👉 किसान अक्टूबर महीने में इन 5 सरसों की अगेती किस्म की खेती, जानें कितना मिलेगा उत्पादन

 

 

Conclusion:- आज आपने सुपर खेती पर जाना Wheat 4 New Variety: गेहूं के किसान जानें गेहूं की 4 नई वैरायटी कौन सी है, जिनसे मिलेगा बंपर पैदावार की जानकारी। अधिक जानकारी हेतु चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी की विश्वविद्यालय कानपुर में संपर्क करें।

 

 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!