Weather Update: राजस्थान हरियाणा प्रदेश में आज से मौसम में बड़ा बदलाव, अगले तीन दिनों तक बादल गर्ज के साथ होगी बारिश

देश के कई हिस्सों में बीते 3 से 4 दिन के दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिला है। इस बार फरवरी माह के अंदर तापमान बढ़ गया है। जिससे फसल पर भी असर देखने को मिल सकता है। Weather Update मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दो दिन तक मौसम कैसा रहेगा आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Weather Update Rajasthan Haryana

हरियाणा प्रदेश में 21 फरवरी 2025 तक मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है जिसमें मौसम विभाग ने 21 तारीख तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना जताई है। हरियाणा प्रदेश में कृषि मौसम विज्ञान विभाग हरियाणा कृषि विश्व विद्यालय चौधरी चरण सिंह हिसार विभागा ध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार आज यानी 18 फरवरी 2025 से लेकर 20 फरवरी 2025 के दौरान बीच बीच में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण हवाओं में बदलाव होने होने के चलते प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बीच-बीच में आंशिक बादल वाई रहने की संभावना है।

लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 18 फरवरी को प्रदेश में दक्षिण पश्चिमी हिस्सों में कुछ 1 क्षेत्र में छिट-पुट बूंदा-बांदी वहीं 20 फरवरी 2025 को हरियाणा प्रदेश के उत्तरी, दक्षिण पश्चिम हिस्सों के अधिकतर हिस्सों में बूंदा-बांदी या हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिसके चलते दिन के तापमान में हल्की गिरावट आने की उम्मीद है।

हरियाणा प्रदेश में 21 फरवरी के बाद फिर से मौसम आमतौर पर खुश्क तथा रात्रि तापमान में गिरावट देखने को मिलने की संभावना है।

 

राजस्थान प्रदेश का मौसम

राजस्थान प्रदेश में आने वाले 2 से 3 दिन के मौसम को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के द्वारा अपडेट जारी किया गया है जिसमें आने वाले 12 घंटों के दौरान 1 कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर जिसके चलते शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश या फिर बूंदाबांदी होने की उम्मीद जताई गई है।

राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक 19 से 20 फरवरी को 1 ओर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान में कहीं कहीं पर बादल गर्ज के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई है।

 

19 फरवरी 2025 का मौसम 

राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग के द्वारा 19 फरवरी को दोपहर के बाद से सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, नागौर, बीकानेर, झुंझुनू, फलोदी व अलवर जिले में कही कही पर बादल गर्ज के साथ हल्की बारिश होने के साथ अन्य हिस्सों में मौसम मुख्य रूप से साफ होने की संभावना जताई है।

इसे भी पढ़ें 👉

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!