भारतीय बाजारों में आज वीवो कंपनी के ओर से वीवो Y29 5G एक ताजा स्मार्टफोन लॉन्च किया है। वीवो कंपनी के द्वारा लांच किए गए इस ताजा स्मार्टफोन को भारत में Y-series का अपना 5G फोन है जिसमें तीन तरह के कलर मिलने वाले हैं। जिसमें टाइटेनियम गोल्ड, डायमंड ब्लैक व ग्लेशियर ब्लू के रंग जैसा होगा।
Vivo Y29 5G Launched in India: लॉन्च हुआ इस नए फोन में बड़ी बैटरी के साथ मिल रहा है जिसमें एक दमदार डिस्प्ले और 5G फोन में या सबसे सस्ता फोन में से एक है। कंपनी के द्वारा इसमें 50MP का ड्यूल कैमरा के अलावा 3 साल तक लैग फ्री एक्सपीरियंस भी मिल पाएगा।
वीवो Y29 5G प्राइस इन इंडिया
Vivo Y29 5G Price In India: कंपनी की ओर से पेश किए गए इस नए स्मार्टफोन में 4 वर्जन में मिलने वाला है। जिसमें 128जीबी +4GB, 6GB, 8GB व 256जीबी+ 8GB में खरीद सकते हैं। जिसका कीमत निम्नलिखित नीचे दिया गया है।
1.) 128 GB Storage+4GB RAM का कीमत 13999 रुपए
2). 128 GB Storage+6GB RAM का कीमत 16499 रुपए
3). 128 GB Storage+8GB RAM का कीमत 16999 रुपए
4). 256 GB Storage+8GB RAM का कीमत 18999 रुपए
इसे भी पढ़ें 👉 स्कूल के बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी, नए साल से 15 दिन तक होगी छुट्टियां, जाने कब से होगा अवकाश
Vivo Y29 5G में स्पेसिफिकेशन
Vivo Y29 5G Specifications Details: वीवो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.68-इंच के साथ LCD पंच-होल स्क्रीन जो कि HD+रिज़ॉल्यूशन व 120Hz रिफ्रेश रेट पर प्रात होगा। कंपनी की ओर से स्मार्टफोन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साइड में माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर लगाया गया है। Vivo Y29 5G फोन कुल वजन 198 ग्राम और इसका मोटाई 8.1mm का रहेगा।
वीवो y29 5G स्मार्टफोन में वीडियो कॉल व सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा रहेगा वही प्राइमरी रियर
कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का कैमरा जो AI Night Mode सपोर्ट करेगा।
Vivo Y29 5G स्मार्टफोन में बैटरी को चार्ज करने के लिए Flash Charge सपोर्ट जोकि एक बड़ी दमदार बैटरी 5500 mAh की बैटरी के साथ मिलेगा।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 किसानों को गेहूं फसल के नुकसान होने पर मिलेगा 36000 रुपए मुआवजा, लेकिन अंतिम दिनांक से पहले करना होगा ये जरूरी काम
इसे भी पढ़ें 👉 नए साल से पहले सरकार का किसानों को बड़ी सौगात, 24 फसलों पर MSP की गारंटी का नोटिफिकेशन जारी
इसे भी पढ़ें 👉 रेलवे बोर्ड ने की जूनियर इंजीनियर भर्ती आंसर कुंजी जारी, जल्द करें डाउनलोड

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है। मैं सुपर खेती (Super Kheti) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों अपनी कृषि से जुड़ी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मैं किसानों के लिए ताजा न्यूज और योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं लगातार 3 साल से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं।