IBPS RRB Recruitment 2025: अगर आप Banking Sector में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने IBPS RRB Recruitment 2025 Notification जारी कर दिया है। इस बार 13,217 Vacancies निकाली गई हैं जिनमें Group “A” – Officers (Scale I, II & III) और Group “B” – Office Assistants (Multipurpose) के पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार 01 सितम्बर 2025 से 21 सितम्बर 2025 तक IBPS RRB Apply Online 2025 प्रक्रिया के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को Prelims, Mains और Interview जैसे चरणों से गुजरना होगा।
IBPS RRB 2025 Online Form भरने से पहले उम्मीदवारों को Eligibility Criteria, Educational Qualification, Age Limit, Application Fees और Vacancy Details को ध्यान से समझना ज़रूरी है। इस बार निकली IBPS RRB Officer & Office Assistant Recruitment 2025 खासतौर पर उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो सरकारी बैंक नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में हैं। सभी योग्य उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट से IBPS RRB Recruitment Notification 2025 PDF Download कर सकते हैं और दिए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन पूरा कर सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है। मैं सुपर खेती (Super Kheti) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों अपनी कृषि से जुड़ी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मैं किसानों के लिए ताजा न्यूज और योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं लगातार 3 साल से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं।