Sona-Chandi Bhav Today 12 November 2024: आज मंगलवार 12 नवंबर 2024 को भारतीय सर्राफा बाजार में सोना व चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिला है। शुद्ध 24 कैरेट सोने की कीमत 75000 प्रति 10 ग्राम और शुद्ध चांदी की कीमत 88000 प्रति किलो से अधिक दर्ज की गई। आइए जानें Today Gold Silver Price 12 November 2024 के ताजा रेट
Today Gold Silver Price 12 November 2024
Aaj Gold Silver Rate Today: बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के द्वारा जारी किए गए आज 24 कैरेट सोना का ताजा रेट 75321 रुपए प्रति 10 ग्राम और 999 शुद्धता वाली चांदी का ताजा रेट 88305 रुपए प्रति किलोग्राम पर शुरू हुआ है।
वहीं कल यानी सोमवार शाम को 24 कैरेट सोना भाव 78840 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 90859 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी।
इसे भी पढ़ें 👉 सर्दी के मौसम में स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, जानें कितना बजे से शुरू और होगा बंद
सोना चांदी रेट 12 नवंबर 2024
आज सोना और चांदी आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार 14 से 24 कैरेट सोना रेट निम्नलिखित नीचे दिया गया
👉24 कैरेट 999 शुद्धता सोना की कीमत 75321 रुपए प्रति 10 ग्राम 1519 सस्ता हुआ ।
👉 995 शुद्धता सोना का रेट 75019 रुपए प्रति 10 ग्राम 1513 रुपए सस्ता हुआ।
👉 22 कैरेट 916 शुद्धता सोना का दाम 68994 रुपए प्रति 10 ग्राम 1391 रुपए सस्ता हुआ।
👉 18 कैरेट 750 शुद्धता सोना रेट 56491 रुपए प्रति 10 ग्राम 1139 रुपए सस्ता हुआ
👉 14 कैरेट 585 शुद्धता सोना का भाव 44063 रुपए प्रति 10 ग्राम 888 रुपए सस्ता हुआ।
👉 999 शुद्धता चांदी की कीमत 88305 रुपए प्रति किलोग्राम 2554 रुपए सस्ती हुई।
Note:- ऊपर दिए गए सोना चांदी रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किया गया है। जिसमें जीएसटी शामिल नहीं है। आभूषण बनवाने के समय साथ-साथ जीएसटी व मेकिंग चार्ज आपको अलग से देना होता है।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 प्रदेश सरकार का निर्णय, सफाई कर्मी भर्ती में आवेदन की दिनांक को और बढ़ाया
इसे भी पढ़ें 👉 प्रदेश सरकार दे रही लहसुन की खेती करने पर भारी सब्सिडी, जल्द करें आवेदन
Conclusion: आज आपने जाना Today Gold Silver Price 12 November 2024 इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़े देश में सोना-चांदी की औसत क्या रहे। वहीं जो महानगरों और अन्य शहरों में सोना के रेट जेवलर्स से ली गई है। फिर भी किसी भी सोना चांदी व आभूषण खरीदने से पहले एक बार रेट आपने नजदीकी जेवलर्स से आवश्यक पता करें