Gold Silver Rate Today 05 November 2024: सोना चांदी के भाव में भारतीय सर्राफा बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली। सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार को 4 नवंबर 2024 शाम को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के भाव में 73 रुपए महंगा हुआ। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत 47 रुपए महंगी हो थी। आइए जानें Today Gold Silver Price 05 नवंबर 2024।
Today Gold Silver Price अपडेट
Today Gold Silver Price News: सोना व चांदी कीमत भारतीय सर्राफा बाजार में इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के द्वारा जारी किए गए। जिसमें सोमवार शाम को 24 कैरेट 10 ग्राम सोना रेट 78518 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जोकि सुबह के समय 78445 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला था।
बता दें कि इसके अलावा 1 किलो चांदी 999 शुद्धता की कीमत में 47 रुपए महंगी हुई जो कि 94482 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। जोकि सुबह 94435 रुपए प्रति किलोग्राम पर शुरू हुई थी।
इसे भी पढ़ें 👉 लाखों पेंशन लेने वाले पेंशनरों के लिए बड़ी खबर, जल्दी तय समय पर करें ये काम, नहीं तो पेंशन बंद
क्या है आज सोना चांदी की कीमत
आज सोना 14 से 24 कैरेट, चांदी रेट आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक नीचे दिए गए हैं
👉 24 कैरेट 999 शुद्धता वाला सोना का रेट 73 रुपए महंगा होकर 78518 रुपए प्रति 10 ग्राम पर।
👉 23 कैरेट 995 शुद्धता वाला सोना रेट 73 रुपए महंगा होकर 78204 रुपए प्रति 10 ग्राम पर।
👉 22 कैरेट सोना 916 शुद्धता वाला सोना की कीमत 67 रुपए महंगा होकर 71923 रुपए प्रति 10 ग्राम पर।
👉 18 कैरेट सोना 750 शुद्धता वाला सोना रेट 55 रुपए महंगा होकर 58889 रुपए प्रति 10 ग्राम पर।
👉 14 कैरेट सोना 585 शुद्धता वाला सोना की कीमत 43 रुपए महंगा होकर 45933 रुपए प्रति 10 ग्राम।
👉 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत में 47 रुपए महंगी होकर 94482 रुपए प्रति किलोग्राम।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉
- अगर आप भी ले रहे फ्री में अनाज लाभ, आज ही करें यह काम नहीं तो नहीं मिल पाएगा फ्री में गेहूं
- आज के मौसम को लेकर मौसम विभाग का ताजा अपडेट, जानें दिल्ली-एनसीआर में उत्तर भारत का मौसम
Conclusion: आज आपने जाना Today Gold Silver Price 05 November 2024 इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़े देश में सोना-चांदी की औसत क्या रहे। वहीं जो महानगरों और अन्य शहरों में सोना के रेट जेवलर्स से ली गई है। फिर भी किसी भी सोना चांदी व आभूषण खरीदने से पहले एक बार रेट आपने नजदीकी जेवलर्स से आवश्यक पता करें