SSC GD Final Result News: नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को लिए बड़ी खुशखबरी बता दें कि एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग की ओर से SSC GD Final Result 2024 को लेकर ताजा अपडेट यह है कि रिजल्ट जारी किया गया है। बता दें कि इस परीक्षा में बैठने वाली उम्मीदवार अपने घर बैठे रिजल्ट देख पाएंगे। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के चलते केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल(CAPF), असम राइफल एसएफ और राइफलमैन में कांस्टेबल (GD) के पदों पर भर्ती किया जाएगा
किस प्रकार करें (SSC GD Final Result 2024) रिजल्ट चेक
1). उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने वाले को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ssc.gov.in को ओपन करना होगा।
2). उसके बाद वेबसाइट के ऊपर होम पेज पर SSC GD Merit List 2024 के दिए गए लिंक पर दबाना होगा।
3). दिए गए इस लिंक पर दबाने के साथ ही स्क्रीन पर एक पीडीएफ ओपन होगा।
4). उम्मीदवारों की लिस्ट आपके सामने है वहां पर नाम चेक कर सकते हैं।
5). डाउनलोड होने वाली पीडीएफ को सेव करके रखा जा सकता है। क्योंकि भविष्य में आवश्यकता हो सकती है।
इसे भी पढ़ें 👉 सोना का रेट में तेजी, चांदी में बीते सप्ताह भारी गिरावट, जानें 22, 24 कैरेट सोना कीमत
रिजल्ट में कितने उम्मीदवारों का हुआ चयन
SSC GD Final Result 2024 Released: बता दे की कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी किए गए इस रिजल्ट में टोटल 39375 पुरुष व महिला 4891 को शामिल किया गया है। शामिल होने वाले इन सभी उम्मीदवारों को नियुक्त असम राइफल, एसएसएफ और सीएपीएफ में होगा। इसके अलावा 845 उम्मीदवार का रिजल्ट अभी भी रोका गया है।
बता दे कि इस परीक्षा को 20 फरवरी से लेकर 7 मार्च व 30 मार्च को सीबीटी मोड में आयोजित करवाया गया था। वहीं 10 जुलाई 2024 को इस परीक्षा को लिखित परिणाम जारी हुआ था और लिखित परीक्षा के बाद टोटल 351176 उम्मीदवार PET, PST संक्षिप्त सूची किया गया।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 सरकार देगी किसानों, युवाओं और महिलाओं को करोड़ों रुपए की सौगात, 1 लाख नौकरी, लखपति दीदी, किसान योजना दूसरी किस्त
इसे भी पढ़ें 👉 किसानों को राज्य सरकार का पशुपालक में 50% सब्सिडी लाभ, जानें क्या क्या होगा लाभ
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है। मैं सुपर खेती (Super Kheti) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों अपनी कृषि से जुड़ी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मैं किसानों के लिए ताजा न्यूज और योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं लगातार 3 साल से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं।