क्या सोयाबीन की सरकारी खरीद के बाद कीमत में आयेगा उछाल, जानें Soybean Price Update..
Soybean Price Update: हमारे देश में सोयाबीन का सबसे अधिक उत्पादन महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान होता है और इसके अलावा गुजरात कर्नाटक व तेलंगाना में भी सोयाबीन की खेती किया जाता है और इन राज्यों में सरकारी समर्थन मूल्य से कीमतें काफी नीचे चल रही हैं।
सरकार की ओर से खाद्य तेलों पर आयात सुलभ में 20% तक की वृद्धि का फैसला होने के बाद भी सोयाबीन के कीमतों तेज नहीं हुई है। वहीं सरकार की ओर से सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी रेट 4892 पर खरीद आरंभ किया जा चुका है लेकिन खरीद का कार्य की रफ्तार काफी धीमी गति से चल रहा है जिस पर मार्केट में इसका कोई भी सकारात्मक असर देखने को नहीं मिला है।
अभी ऐसा अनुभव किया जा सकता है कि सरकार संभावित रूप से सोयाबीन के बाजार में तेजी का इंतजार किया जा रहा है लेकिन यह साफ हो चुका है कि व्यापारी और मिलर्स ऊंची कीमत पर सोयाबीन की खरीद करने को लिए तैयार नहीं है
तो फिर सरकारी सोयाबीन खरीद में कुछ गति देखने को मिल सकती है। वही आज महाराष्ट्र राज्य में विधानसभा चुनाव 2024 23 नवंबर से वाटर डाले जा रहे हैं और वोट डालने के बाद नतीजे घोषित होने के बाद नई सरकार जिस भी गठबंधन में बनेगी तो किसानों को सोयाबीन के अधिक कीमत देने का प्रयास अवश्य करेगी।
वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महायुती गठबंधन की जीत के साथी किसानों को ₹6000 प्रति क्विंटल सोयाबीन खरीद का कह चुके हैं वहीं दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी की ओर सैफी सोयाबीन उत्पादक की अन्य कठिनाइयों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है।
वही महाराष्ट्र के अलावा दूसरे राज्य जैसे राजस्थान व मध्य प्रदेश में पहले से ही ऐसा कोई प्रयास होने का संदेह हो रहा है क्योंकि किसानों के द्वारा सोयाबीन खरीद में अधिक कीमत पर खरीद की कोई घोषणा नहीं हुआ है
और इन राज्य में सोयाबीन की खरीद मूल्य समर्थन योजना के तहत काफी धीमी होने की खबर मिल रहा है। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्रालय के द्वारा वित्तीय वर्ष सोयाबीन का घरेलू उत्पादन 130.60 लाख टन जो की इस वर्ष 133.60 लाख टन में 3 लाख टन अधिक होने का अनुमान लगाया है।
सोयाबीन उत्पादक मंडी में सोयाबीन की अधिक अराइवल हो रही है। वहीं सोया तेल के रेट भी अधिक हो गए हैं। लेकिन सोयाबीन की कीमतों पर तेजी का माहौल दिखाई नहीं दे रहा है। बता दे की प्लांट डिलीवरी की कीमत 434400 प्रति क्वार्टर चल रहा है जो की सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी नीचे है और सोयाबीन एमएसपी 4892 है जिसके चलते किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 सरसों की फसल में पहली सिंचाई करने से पहले जान ले यह रिपोर्ट, नहीं तो होगा किसानों को भारी नुकसान, कृषि विभाग की विशेष सलाह
इसे भी पढ़ें 👉 किसान गेहूं की बुवाई में डाल रहे हैं डीएपी की जगह SSP, DSP या TSP, जाने डीएपी खाद से कितना अलग
Conclusion:- आज आपने सुपर खेती पर जाना Soybean Price Update: सोयाबीन की कीमत एमएसपी रेट से काफी नीचे, सरकारी खरीद की धीमी रफ्तार, जानें पूरी डिटेल। किसी भी फसल में तेजी या फिर मंदी आगामी दिनों में होने वाले मौसम के साथ-साथ डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें और किसी भी व्यापार में नुकसान होने पर हम जिम्मेवार नहीं होंगे। क्योंकि हमारा काम है जानकारी देना। व्यापार अपने विवेक से ही करना चाहिए।