सोयाबीन भाव में उतार चढ़ाव जारी, धीमी पेराई के चलते सोयाबीन की मांग सुस्त, जानें सोयाबीन बाजार तेजी मंदी रिपोर्ट

Soybean Mandi Bhav: जनवरी महीने में 11 लाख टन सोयाबीन की आवक, अक्टूबर-जनवरी के दौरान कुल आवक 57.5 लाख टन तक पहुंच गई जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 4.5 लाख टन कम।

इस सीजन में अब तक कुल 42 लाख टन सोयाबीन की पेराई हई है, जो पिछले साल के 47 लाख टन से 11% कम है। 1 फरवरी तक, सरकारी स्टॉक सहित कुल सोयाबीन उपलब्ध लगभग 77.7 लाख टन है, जो पिछले साल उपलब्ध 82.01 लाख टन से 5.62% कम है।

सोयाबीन बाजार तेजी मंदी रिपोर्ट

धीमी पेराई के कारण सोयाबीन की मांग सुस्त बताई जा रही है। सोया तेल का अधिक आयात होने तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोयामील की मांग धीमी रहने से पेराई प्रभावित हई है। पेराई मांग को पूरा करने के लिए संयंत्र वर्तमान स्टॉक को पर्याप्त मान कर चल रहे।

सोयामील निर्यात के लिए बहुत कम नए सौदे रिपोर्ट किए गए हैं इसलिए सयंत्र ऊंची दरों पर खरीद करने की जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं। इस सीजन में ब्राजील और अर्जेंटीना की सोयाबीन के ऊँचे उत्पादन को देखते वैश्विक स्टॉक बढने का अनुमान मौजूदा बाजार के समीकरण को देखते हुए यहां से सोयाबीन में किसी बड़ी तेजी की उम्मीद कम है।

हालाकि, अगर सरकार आयात शुल्क बढ़ाकर और वायदा कारोबार फिर से शुरू कर के हस्तक्षेप करती है, तो कुछ राहत मिल सकती है।

महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट के रेट 4300 के सपोर्ट को तोड़ दिया है ऐसे में इसके निचे बने रहने पर सोयाबीन में गिरावट बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें 👉 सरसों के भाव में आई मजबूती, नई सरसों की आवक में बढ़ोतरी, जानें आगे कैसा रहेगा सरसों के भाव

Conclusion: आज आपने सुपर खेती पर जाना सोयाबीन भाव में उतार चढ़ाव जारी, धीमी पेराई के चलते सोयाबीन की मांग सुस्त, जानें सोयाबीन बाजार तेजी मंदी रिपोर्ट । सभी किसान व व्यापारी अपना व्यापार अपने विवेक से करें क्योंकि आने वाले समय के फसल की मांग, मौसम की स्थिति, सरकार के फैसले पर फसल में तेजी या गिरावट आती है। व्यापार में किसी तरह के हानि के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। ऐसे में व्यापार अपने विवेक से करें।

 

 

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!