Soybean Price (Super Kheti): मध्य प्रदेश राज्य में किसानों के द्वारा सोयाबीन की फसल की सरकारी खरीद का काम अभी भी चल रहा है। लेकिन सोयाबीन खरीद का प्रक्रिया काफी धीमी है जिसके चलते किसानों में नाराजगी देखी जा रही है बताया जा रहा है की उपज में आ रही नमी के चलते खरीद की प्रक्रिया में थोड़ा धीमी से चल रहा है वहीं आगामी कुछ दिनों में खरीद की प्रक्रिया में और गति पकड़ने की संभावना जताई जा रही है।
जानें क्या है Letest Soyabean Rate News
Soyabean Rate: सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद को आरंभ हुए 40 दिन का समय बीत चुका है। और केवल 2.04 लाख मैट्रिक टन सोयाबीन की खरीद किया जा चुका है। वहीं अब सोयाबीन की खरीद प्रक्रिया में 25 दिन के करीब समय रह गया है। और सोयाबीन खरीद का टारगेट 13 लाख तन से भी ज्यादा है।
वही बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में किसानों के द्वारा सोयाबीन बिक्री को लेकर कम उत्साह है। वही जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की ओर से किसानों उपज बिक्री प्रोत्साहित करने के लिए अभी भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा चल रहा है।
वहीं किसानों की ओर से सोयाबीन का रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया को सितंबर महीने से ही आरंभ कर दिए गए थे और अक्टूबर के पहले सप्ताह तक किसानों के द्वारा 4 लाख ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। वही सोयाबीन खरीद केवल 77 हजार किसानों का हो पाया है।
जिसको लेकर प्रदेश के कई हिस्सों के किसानों मैं खरीद प्रक्रिया धीमी होने को लेकर नाराजगी जता रहे हैं। लेकिन इसके अलावा बताया जा रहा है कि सोयाबीन उपज में आ रही अधिक नमी की मात्रा भी इसका एक कारण है और आगामी कुछ दिनों में खरीद की प्रक्रिया पूरी स्पीड से पहुंचने की बात भी कहा जा रहा है।
सोयाबीन खरीद को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय दिये आंकड़े
एमपी राज्य के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा सोयाबीन खरीद को लेकर बुधवार को आधिकारिक आंकड़े जारी किया और उन्होंने इस दौरान कहा कि प्रदेश में अभी तक 2.04 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन हो चुका है।और इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में 77 हजार से भी ज्यादा किसानों से सोयाबीन खरीद किया गया है। प्रदेश की मंडियों व निर्धारित किए गए खरीद केंद्रों पर हर रोज सोयाबीन की 20000 मीट्रिक टन आवक हो रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर से सभी मंत्रियों को सोयाबीन खरीद केंद्र पर दौरा करने का भी बोला गया है और वहां की मौजूदा व्यवस्था की जांच करने के साथ-साथ किसानों को किसी भी तरह की सुविधा वंचित न रहे इसके लिए पूरा सहायता करने का बोला गया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश राज्य में सोयाबीन का पहली बार MSP पर खरीद किया जा रहा है
इसे भी पढ़ें 👉 सोना चांदी हुआ बड़ा महंगा, जानें 05 दिसंबर के सोना चांदी रेट
सोयाबीन रेट का ताजा भाव (Soyabean Ka Rate 05-12-2024)
इंदौर मंडी सोयाबीन रेट 4250/4300 रुपए
उज्जैन मंडी सोयाबीन रेट 3900/4250 रुपए
आवक रही 8500 बोरी
विदिशा मंडी सोयाबीन रेट 3500/4300 रुपए
आवक रही 3000 बोरी
गदरवाड़ा मंडी सोयाबीन रेट 3500/4100 रुपए
आवक रही 500 बोरी
सागर मंडी सोयाबीन रेट 3800/4200 रुपए
आवक रही 5000 बोरी
खुरई मंडी सोयाबीन भाव 3700/4200 रुपए
आवक रही 1500 बोरी
खातेगांव मंडी सोयाबीन रेट 3500/3900 रुपए
आवक रही 7000 बोरी
बीना मंडी सोयाबीन रेट 3800/4200 रुपए
आवक रही 3000 बोरी
अशोकनगर मंडी सोयाबीन रेट 3900/4150 रुपए
आवक रही 300 बोरी
मन्दसौर मंडी सोयाबीन रेट 4000/4300 रुपए
आवक रही 4000 बोरी
जालना मंडी सोयाबीन रेट 4100/4150 रुपए
बार्शी मंडी सोयाबीन रेट 3500/4250 रुपए
आवक रही 8000 बोरी
इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं के भाव में उछाल जारी, जानें सभी मंडी में गेहूं का ताजा भाव
शिरपुर मंडी सोयाबीन रेट 3800/4200 रुपए
आवक रही 02 बोरी
लातूर मंडी सोयाबीन रेट 4300/4400 रुपए
आवक रही 75,000 बोरी
खामगाँव मंडी सोयाबीन रेट 3000/4250 रुपए
आवक रही 8000 बोरी
नागपुर मंडी सोयाबीन रेट 3200/4050 रुपए -60 मंदा
आवक रही 1000 बोरी
अमरावती मंडी सोयाबीन रेट 3400/4050 रुपए -50 मंदा
आवक रही 8000 बोरी
हिंगणघाट मंडी सोयाबीन रेट 3500/4260 रुपए -40 मंदा
आवक रही 4500 बोरी
उदगीर मंडी सोयाबीन रेट 4200/4220 रुपए -60 मंदा
आवक रही 10000 बोरी
नांदेड़ मंडी सोयाबीन रेट 4000/4200 रुपए
आवक रही 500 बोरी
हिंगोली मंडी सोयाबीन रेट 3700/4200 रुपए
आवक रही 1500 बोरी
WhatsApp ग्रुप में जुड़े के लिए 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉 सरकार दे रही खेत में पानी की टंकी बनाने पर भारी सब्सिडी, जल्द करें आवेदन
इसे भी पढ़ें 👉किसान भाई ध्यान दें, आपकी फसल में भी हो सकता है गुलाबी तना छेदक और दिमाग का प्रकोप, जानें रोकथाम के उपाय
Conclusion:- आज आपने सुपर खेती पर जाना Soyabean Rate: प्रदेश में सोयाबीन की खरीद रफ्तार धीमी, जानें सोयाबीन रेट और कितना हुआ खरीदा । दिया गया मंडी भाव में व्यापारियों और अन्य स्रोतों से लिया गया है। जिसमें बदलाव हो सकता है। ऐसे में किसानों को व्यापार अपने से पहले अपने आसपास मंडी में भाव जरूर पता करें। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें। आपके व्यापार में नुकसान के लिए हम जिम्मेवार नहीं होंगे
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जसवंत है। मैं सुपर खेती (Super Kheti) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों अपनी कृषि से जुड़ी सभी फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया जाता है। मैं किसानों के लिए ताजा न्यूज और योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखना पसंद करता हूं। मैं लगातार 3 साल से वेबसाइट पर काम कर रहा हूं।